Ratan Tata Birth Anniversary: किसी प्रेरणा से कम नहीं है रतन टाटा का जीवन, जानिए भारत के अनमोल रतन की सफलता की कहानी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ratan Tata Birth Anniversary: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की आज 87वीं बर्थ एनीवर्सरी है. मुंबई में जन्में रतन टाटा ने अपनी ईमानदारी, मेहनत के दम पर दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई थी. आज उनकी बर्थ एनीवर्सरी के खास मौके पर आइए जानते हैं कि पद्म विभूषण रतन टाटा का जीवन कैसा रहा…

दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का जन्म 28 दिसम्बर 1937 को बम्बई, ब्रिटिश भारत (वर्तमान मुंबई) में हुआ था. रतन टाटा नवल टाटा और सूनी कमिसारिएट पुत्र थे. बताया जाता है कि जब रतन टाटा महज 10 साल के थे उस वक्त ही नवल टाटा और सूनी कमिसारिएट अलग हो गए थे. बाद में उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने जे. एन. पेटिट पारसी अनाथालय से उन्हें गोद लिया. जानकारी के मुताबिक उनकी दादी ने टाटा का पालन-पोषण उनके सौतेले भाई नोएल टाटा (नवल टाटा और सिमोन टाटा के पुत्र) के साथ किया था.

कैंपियन स्कूल, मुंबई, कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई, बिशप कॉटन स्कूल, शिमला और रिवरडेल कंट्री स्कूल, न्यूयॉर्क शहर से रतन टाटा ने शिक्षा प्राप्त की थी. वहीं, आगे चलकर उन्होंने कॉर्नेल विश्वविद्यालय और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई की थी.

कैसे और कब रतन टाटा बने, टाटा संस के अध्यक्ष

दरअसल, जब जेआरडी टाटा ने 1991 में टाटा संस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो उन्होंने रतन टाटा को अपना उत्तारधिकारी चुना. इस फैसले के कारण जेआरडी टाटा को कई कंपनियों के प्रमुखों से कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था. जिन्होंने अपनी-अपनी कंपनियों में दशकों तक काम किया था. जब रतन टाटा को कंपनी की कमान मिली तो उन्होंने प्रत्येक कंपनी के लिए समूह कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया. इसके अलावा उन्होंने सभी कंपनी समूह के लिए कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया. रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा संस की अतिव्यापी कंपनियों को एक समन्वित इकाई के रूप में सुव्यवस्थित किया गया.

टाटा के 21 सालों के कार्यकाल के दौरान कंपनी का राजस्व 40 गुना से अधिक तथा लाभ 50 गुना से अधिक बढ़ा. इसी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने टाटा टी को टेटली, टाटा मोटर्स को जगुआर लैंड रोवर तथा टाटा स्टील को कोरस का अधिग्रहण करने में मदद की. इस वजह से यह संगठन मुख्यतः भारत-केंद्रित समूह से वैश्विक व्यवसाय में परिवर्तित हो गया. वहीं, रतन टाटा ने नैनो कार की भी संकल्पना तैयार की थी. इस कार का उद्देश्य ये था कि यह भारतीय उपभोक्ता की पहुंच में हो. यही कारण था कि इस कार की कीमत कम रखी गई.

रतन टाटा ने जैसे ही 75 साल की उम्र पूरी की उन्होंने 28 दिसंबर 2012 को टाटा संस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद साइरस मिस्त्री को टाटा संस का उत्ताराधिकारी नामित किया गया. हालांकि, निदेशक मंडल और कानूनी प्रभाग द्वारा 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्रि हटाने के लिए मतदान किया और रतन टाटा को समूह का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया.

परोपकारी कार्यो के लिए याद किए जाएंगे टाटा

रतन टाटा अपने परोपकारी कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. कंपनी के नेतृत्व में टाटा समूह ने भारत के स्नातक छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कॉर्नेल विश्वविद्यालय में 28 मिलियन डॉलर का टाटा छात्रवृत्ति कोष स्थापित किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2010 में टाटा समूह ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) में एक कार्यकारी केंद्र बनाने के लिए 50 मिलियन डॉलर का दान दिया. जहां उन्होंने स्नातक प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसे टाटा हॉल नाम दिया गया.

वहीं, साल 2014 में टाटा समूह ने आईआईटी-बॉम्बे को 95 करोड़ रुपये का दान दिया. इस दान के कारण वहां पर सीमित संसाधनों वाले लोगों और समुदायों की आवश्यकताओं के अनुकूल डिजाइन और इंजीनियरिंग सिद्धांतों को विकसित करने के लिए Tata Center for Technology and Design (टीसीटीडी) का गठन किया. वहीं, 9 अक्टूबर 2024 को रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.

ये भी पढ़ें- प्रमुख उदारवादी आर्थिक सुधारों का वास्तुकार… डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ब्रिटिश मीडिया ने इस अंदाज में किया उन्हें याद

Latest News

02 January 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This