Mexico road accident: मेक्सिको में एक बड़े सड़क हादसे की खबर है. दरअसल, मेक्सिको खाड़ी के तट पर एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, कई लोग लहूलुहान हालत में घटना स्थल पर लोग कराहते हुए पड़े थे. जबकि बस में बैठें कई लोग बस के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थें. इस हादसे की जानकारी वेराक्रूज राज्य के अधिकारियों द्वारा दी गई है.
उन्होंने बताया कि अचानक हुए इस हादसे में करीब आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 27 लोग घायल हुए है. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी जालपा के पास सुबह-सुबह घटित हुई. इस हादसे में मारे गए लोगों में तीन पुरुष, चार महिलाएं और एक लड़की शामिल हैं. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
अधिकारियों के मुताबिक, सभी घायलों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं, इस हादसे के होने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है. प्रथामिक तौर पर पहाड़ी इलाके में सड़कों पर कई खतरनाक मोड़ की वजह से दुर्घटना के घटित होने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढें:-‘मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था भारत-अमेरिका के बीच इतना सहयोग’, पूर्व पीएम के निधन पर बोले जो बाइडन