Weather: उत्तर भारत में बारिश से बढ़ेगी सर्दी, मौसम विभाग ने बताया- किन राज्यों में…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो रही है. मौसम के इस बदलाव के बीच अब मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. साथ ही पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

सोमा सेन रॉय ने कहा, ‘एक मजबूत और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के संपर्क में आने से उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरना शुरू हो जाएगा. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहेगी.’

देश के अधिकतर इलाकों में आज हो रही बारिश
अगले दो दिनों तक तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की कमी रहेगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से कम दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस राजस्थान के चुरू में दर्ज किया गया. आज देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं हरियाणा, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र के विदर्भ, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज घना कोहरा है.

Latest News

अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, चीन निर्मित असॉल्ट राइफल बरामद

Itanagar: अरुणाचल प्रदेश में फिर सुरक्षा बलों ने चीन की चाल को नाकाम करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की...

More Articles Like This