स्कॉटलैंड की एक नदी में मिला भारतीय छात्रा का शव, कई हफ्ते से थी लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kerala student: स्कॉटलैंड की एक नदी में 22 वर्षीय भारतीय छात्रा का शव मिला है, जो इस महिने के शुरुआत से ही लापता बताई जा रही थी. वहीं, शव मिलने पर मृतक छात्रा के परिवार को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल, मृतक छात्रा की औपचारिक पहचान नहीं की जा सकी है.

‘पुलिस स्कॉटलैंड’ के मुताबिक, केरल की संत्रा साजू स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में हेरियट-वाट यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी. वहीं, पुलिस को एडिनबर्ग के पास न्यूब्रिज नाम के गांव के पास नदी में एक शव के बारे में पता चला जिसके बाद उन्‍होंने मामले की जांच शुरू की.

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पुलिस ने किया इंकार

पुलिस ने बताया कि शव की औपचारिक पहचान होनी बाकी है, हालांकि संत्रा साजू (22) के परिवार को सूचित कर दिया गया है. वहीं, साजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इनकार किया गया है.पुलिस का कहना है कि स्कॉटलैंड की अभियोजन सेवा ‘प्रोक्यूरेटर फिस्कल’ (स्कॉटलैंड में सरकारी वकील) और मृत्यु अन्वेषण संस्था को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

आखिरी बार सुपरमार्केट में दिखी थी साजू

वहीं, सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताबिक, साजू को आखिरी बार 6 दिसंबर की शाम को लिविंगस्टन के अल्मोंडवेल में असदा सुपरमार्केट स्टोर में देखा गया था. वहीं, साजू के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. इस दौरान साजू के मित्रों और परिवार ने कहा था कि उसका गायब होना उसके स्वभाव के विपरीत है और वो उसकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं.

इसे भी पढें:-Hypothermia: गाजा में ‘हाइपोथर्मिया’ के चलते दम तोड़ रहें बच्चें, हालात जान कांप जाएगी रूह

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This