Indian Railway: नए साल में देशवासियों को बडी सौगात! पीएम मोदी 5 नई आधुनिक ट्रेनें करेंगे लॉन्च

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat: नए साल में देशवासियों को बडी सौगात मिल सकती है. दरअसल, रेलवे लंबे समय से भारत के वि‍भिन्‍न क्षेत्रों कश्मीर घाटी से जोड़ने के लिए काम कर रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में दिल्‍ली से श्रीनगर को सीधा जोड़ने वाली रेल लाइन का जनवरी में शुभारंभ हो सकता है. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से श्रीनगर तक के 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकता है. फिलहाल, इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा हे.

पीएम मोदी करेंगे सफर

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सफर करेंगे. वहीं, 26 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत श्रीनगर-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की संभावना है.

इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट पर पिछले 32 सालों से काम हो रहा है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी.

पीएम मोदी देंगे 5 ट्रेनों की सौगात

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी जनवरी 2025 में 5 नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात दे सकते है. पीएम मोदी दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली 5 नई ट्रेन लॉन्च करेंगे. ये ट्रेनें नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ बनी है. ये ट्रेनें कश्मीर के मौसम को ध्यान मे रखते हुए ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम से भी लैस होंगी.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश के नाम और संविधान में होगा बदलाव? आज फिर ढाका के शहीद मीनार पर छात्रों का जमावड़ा

 

Latest News

‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’, परिवर्तन रैली में बोले PM मोदी- ‘अब विकास की धारा चाहती है दिल्ली…’

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन...

More Articles Like This