शहरी-ग्रामीण अंतर कम होने से भारत में गैर खाद्य वस्तुओं पर बढ़ा घरेलू खर्च

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
शुक्रवार को जारी एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023/24 में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में परिवहन, वस्त्र और मनोरंजन जैसे गैर-खाद्य पदार्थों पर भारतीय परिवारों का खर्च बढ़ा है, जबकि गेहूं और चावल जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों पर व्यय में कमी आई है। इस सर्वेक्षण में यह पाया गया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस प्रकार के खर्च में वृद्धि हुई है।
यह “हाउसहोल्ड कंजम्पशन एक्सपेंडिचर सर्वे” अगस्त 2023 से जुलाई 2024 तक किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति खर्च का लगभग 53 प्रतिशत हिस्सा गैर-खाद्य वस्तुओं पर जा रहा है, जबकि 2011/12 में यह हिस्सा लगभग 47 प्रतिशत था। शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 60% तक पहुंच गया है, जो 2011/12 में करीब 57 प्रतिशत था।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर पड़ सकता है बदलते खर्च के पैटर्न का असर

इस बदलते खर्च के पैटर्न का असर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर पड़ सकता है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति बनाने में उपयोग किया जाता है। इस बदलाव के कारण विशेषज्ञों का अनुमान है कि भविष्य में भारत के CPI में खाद्य वस्तुओं का वजन कम हो सकता है। इसके अलावा केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने पहले यह संकेत दिया था कि वे खुदरा महंगाई डेटा के लिए आधार वर्ष 2012 को बदलकर 2024 करने की योजना बना रहे हैं, ताकि ये बदलाव आंकड़ों में शामिल किए जा सकें।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खर्च के पैटर्न में आ रही है थोड़ी समानता 

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023/24 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच प्रति व्यक्ति खर्च का अंतर घटकर 70% हो गया है, जो 2011/12 में 84% था। यह दर्शाता है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खर्च के पैटर्न में थोड़ी समानता आ रही है।

शहरी क्षेत्रों में खर्च पर महंगाई का ज्यादा पड़ा असर 

रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 9.55% बढ़कर 4,122 रुपये ($48.23) हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 3,773 रुपये था। शहरी क्षेत्रों में खर्च 8.31% बढ़कर 6,996 रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 6,459 रुपये था। हालांकि, महंगाई के हिसाब से आंकड़े देखने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च केवल 3.5% बढ़ा, जबकि शहरी क्षेत्रों में खर्च पर महंगाई का असर ज्यादा पड़ा और खर्च की वृद्धि 5.5% की खुदरा महंगाई के कारण सीमित रही।

2011/12 के मुकाबले खर्च में वृद्धि

2011/12 के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता खर्च 45.4% बढ़ा है, जो शहरी क्षेत्रों में 38.1% की वृद्धि से ज्यादा है। इससे यह साबित होता है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च की प्रवृत्तियाँ शहरी क्षेत्रों के करीब आ रही हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच खर्च का अंतर घट रहा है।

भारत की अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च का योगदान

भारत की अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च का बहुत बड़ा योगदान है, जो लगभग 58 प्रतिशत आर्थिक गतिविधियों में शामिल होता है। यह खर्च भारत की तृतीयक सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक चालक बना हुआ है।

इसे भी पढें:-South Korea: राष्ट्रापति यूं सुक येओल के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप

Latest News

भारत में तेजी से पैर पसार रहा चीन का HMPV, देश में अब तक 7 लोग हुए वायरस का शिकार

HMPV Virus India: चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) अब भारत में तेजी से पैर पसार...

More Articles Like This