Happy New Year 2025: कांटा से कांटा मिलते ही जश्न में डूब जाएंगे देशवासी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy New Year 2025: नए वर्ष को लेकर देशवासियों में पिछले कई दिनों से खासा उत्साह है. आम और खास नए वर्ष की आगवानी को लेकर बेताब हैं. खासकर युवा इसके आगवानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. नए वर्ष की पूर्व संध्या पर आज (मंगलवार) की रात विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलते ही पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. फिजां में हैप्पी न्यू ईयर के साथ ही पटाखों की आवाज गूंजने लगेगी. खासकर युवा नए वर्ष के जोश से लबरेज होकर उसकी मस्ती में डूब जाएंगे.

New Year 2025 | Noida New Year 2025 Party Celebration | Noida Mein Kahan Ho Rahi New Year 2025 Party | News Track Hindi News | Latest Update Hindi Samachaar | New

युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है नए वर्ष का खुमार
नए वर्ष का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है. पुराने वर्ष को अलविदा बोलने और नए वर्ष के स्वागत को लेकर उनमें पिछले कई दिनों से खासा उत्साह है. उन्होंने इस रात को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां कर रखी है. एक तरफ जहां युवाओं ने होटलों-ढाबों पार्कों सहित अन्य स्थानों पर नए वर्ष के स्वागत का प्रोग्राम बना रखा है, वहीं अधिकांश ने घर पर नए वर्ष का धमाल मचाने की तैयारी कर रखी है.

Happy New Year 2024: अगर आप भी New Year Patry के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट जगह, तो महाराष्ट्र की ये जगहें रहेंगी बेस्ट

युवाओं के किसी समूह ने बाटी-चोखा या पनीर का स्वाद चखने की तैयारी की है तो किसी टोली में चीकन-मटन का प्रोग्राम है. हालांकि इस वर्ष 31 दिसंबर को मंगलवार पड़ने की वजह से नानवेज के तमाम शौकीनों में निराशा भी देखने मिल रही है.

देर शाम से मौज-मस्ती में डूब जाएंगे युवा
युवा शाम सात बजे से मौज-मस्ती के बीच खाने-पीने का सामान बनाने में जुट जाएंगे. तमाम पार्टियों में शराब भी चलेगी. उत्साह के बीच युवा रात12 बजने का इंतजार करेंगे. जैसे ही रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलेगा, वैसे ही देशवासी नए वर्ष के जश्न में डूब जाएंगे.

new year party tips you can use ti give a welcome party

जमकर की जाएगी आतिशबााजी
लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई देने के बाद जश्न की मस्ती में डूब जाएंगे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की जाएगी. खासकर युवा डीजे की धुन पर ठुमका लगाते हुए नए वर्ष का स्वागत करेंगे.

Happy New Year Songs: इन गानों पर डांस करके अपने न्यू ईयर को आप बना सकते हैं खास | Jansatta

 

लोगों से गुलजार रहेंगे होटल, रेस्टोरेंटों और ढाबे
तमाम परिवार के लोगों ने होटलों, रेस्टोरेंटों में ढाबों पर नया वर्ष मनाने की तैयारी की है. ऐसे लोग देर शाम घरों से निकल कर यहां पहुंचेंगे और उत्साह के बीच नए वर्ष का जश्न मनाएंगे. कुल मिलाकर नए वर्ष का स्वागत को लेकर देशवासियों में खासा उत्साह है. आज रात 12 बजे घड़ी का कांटा से कांटा मिलते ही पूरा देश नए वर्ष के जश्न में डूब जाएगा. मंगलवार की देर रात से शुरु होने वाला जश्न बुधवार की भोर तक जारी रहेगा. नए वर्ष के दिन बुधवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक नए वर्ष की धूम रहेगी.

Latest News

Ballia में युवा चेतना का Makar Sankranti मिलन समारोह: 10,000 से ज्यादा लोग जुटे, दही-चूड़ा का प्रसाद बंटा

यूपी के बलिया जिले के मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना संगठन द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया...

More Articles Like This