लखनऊ में वारदातः होटल में बेटे ने किया मां और चार बहनों कत्ल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow Creime: एक तरफ जहां पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा था, वहीं, इस जश्न के बीच राजधानी लखनऊ में सनसीखेज वारदात हुई. यहां एक युवक ने परिवार के पांच लोगों का कत्ल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया.

UP Crime News Man Kills Mother Four Sisters Murdered In Hotel Lucknow New Year 2025

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ये परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है. आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाला यह परिवार थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में 30 दिंसबर को रुकने के लिए आए थे. वह सभी होटल के रूम नंबर-109 में रुके थे. 31 दिंसबर की रात में अरशद (24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्शा (16), रहमीन (18 वर्ष) की हत्या कर दी.

घटना स्थल पर मौजूद था आरोपी अरशद
बुधवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी अरशद वहीं पर मौजूद था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. सभी के हाथ की नस कटी हुई है. इससे यह माना जा रहा है कि सभी की मौत खून बहने की वजह से हुई है.

UP Crime News Man Kills Mother Four Sisters Murdered In Hotel Lucknow New Year 2025

हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें उसने कहा है कि मैंने अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए. हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी. 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए. पूरी बस्ती इन हत्याओं की जिम्मेदार है.

पड़ोसियों की माने तो अरशद दिल्ली वाले के नाम से मशहूर है. उसकी बहन और मां भी किसी से मतलब नहीं रखती थीं. बताया जा रहा है कि यह परिवार 12 दिन पहले घर से गया था. दो-दो महीने के लिए पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था. वैसे अरशद के काम के बारे में किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है, लेकिन वो शुरूआत में फेरी लगाने का काम करता था.

डीसीपी रवीना ने बताया
इस संबंध में डीसीपी रवीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

14 April 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This