पाकिस्तान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, डेंजर जोन में पहुंचे लाहौर और कराची; हेल्थ एक्सपर्ट्स की बढ़ी चिंता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan AQI At Danger Level:  पाकिस्तान के दो प्रमुख शहर कराची और लाहौर गंभीर वायु प्रदूषण की समस्‍या से जूझ रहें है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रैंकिंग के अनुसार, तो पाकिस्‍तान के इन दोनों शहरों को सबसे अधिक प्रदूषित शहर भी घोषित कर दिया गया है.

पाकिस्तान के लाहौर और कराची में काफी प्रदुषण है. 354 AQI के साथ लाहौर दुनिया का सबसे प्रदुषित शहर बना हुआ है, जो लोगों के हेल्थ के लिए एक बड़ा खतरा है. 11 मिलियन से ज्यादा आबादी वाला यह शहर लंबे समय से हवा की खराब क्वालिटी की समस्‍या से जुझा रहा है, जिसका मुख्‍य कारण वाहनों और इंडस्ट्री से निकलने वाला धुआं और फसलों का जलाना है.

लाखों के लोग प्रदुषण की चपेट में

बता दें कि ठंडी के मौसम में हवा की क्वालिटी और भी खराब हो जाती है, जिससे लोगों को अस्थमा और फेफड़ों की अन्य बीमारियों सहित गंभीर श्वसन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने स्मॉग के वजह से 18,86,586 लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनमें से 1,29,229 लोग श्वसन संबंधी समस्याओं के लिए अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

वायु प्रदुषण के बढ़ने का मुख्य कारण

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची 164 AQI के साथ सूची में 13वें स्थान पर है, जो हवा के खराब क्वालिटी में आता है. यहां वायु प्रदूषण का मुख्‍य कारण व्यस्त बंदरगाह, भारी यातायात और इंडस्ट्री से निकलने वाला धुआं है. हालांकि इस समस्‍या से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी कराची की वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब ही होती जा रही है, जो लोगों के लिए खतरा का संकेत है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की बढ़ी चिंता

वहीं, अब मौसम में हुए बदलाव ने पाकिस्‍तान को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंताएं और भी बढ़ गई है. उनका कहना है कि बहती नाक, बुखार, खांसी, लाल आंखें और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षणों वाला खसरा कमजोर बच्चों के लिए घातक हो सकता है. खासकर वैसे बच्चें जो कुपोषित हैं. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक संक्रामक बीमारी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में तेजी से फैलती है. इसलिए बच्चों को इस संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए नौ महीने से डेढ़ साल की उम्र के बीच खसरे का टीका लगाया जाए.

इसे भी पढें:-पिछले 24 घंटे में हुए ताबड़तोड़ हमलों से दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी; 11 लोगों की मौत

 

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This