Republic Day परेड की बुकिंग शुरू, जानिए घर बैठे कैसे बुक कर सकते है टिकट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी परेड का आयोजन किया जाएगा. इस बार देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्‍ट के जरिए बताया है कि रिपब्लिक डे परेड के लिए आज यानी 2 जनवरी से टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई है. ऐसे में आप अपने घर बैठें ही रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जनता तीन तरह के टिकट बुक कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रिपब्लिक डे परेड के लिए 100 रुपये और 20 रुपये वाले टिकट उपलब्ध हैं. दरअसल, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये और बीटिंग रीट्रीट के टिकट की कीमत 100 रुपये है. वहीं, परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की तारिख 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है.

घर बैठे ऑनलाइन बुक करें टिकट

  • परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा.
  • उसके बाद अपनी आईडी, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज करें.
  • अब टिकट की संख्यां के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • इस तरह से आप घर बैठे टिकट रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे.

मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं बुक

  • टिकट बुकिंग के लिए स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से आमंत्रण मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद अपनी जानकारियां दर्ज करें
  • अब रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट वाले टिकट का चुनाव करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करके परेड की टिकट बुक कर लें.

इसके अलावा, गणतंत्र दिवस परेड की ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए दिल्ली में जगह-जगह आधिकारिक बूथ और काउंटर लगाए गए हैं. ऐसे में यदि आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते है, तो अपनी ऑरिजिनल फोटो आईडी के साथ आधिकारिक बूथ या काउंटर पर जाए और अपना टिकट बुक कर लें.

इसे भी पढें:-पिछले 24 घंटे में हुए ताबड़तोड़ हमलों से दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी; 11 लोगों की मौत

Latest News

पोलियो मुक्त नहीं हो पा रहा पाकिस्तान, सामने आया नया मामला

Pakistan Polio: साल बदल गया लेकिन पाकिस्‍तान का हाल नहीं बदला है. यह देश पोलियो मुक्‍त नहीं हो पा...

More Articles Like This