Haridwar: चाइनीज मांझे ने काटी युवक के जीवन की डोर, जा रहा था बुलेट से

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haridwar News: हरिद्वार में दुखद घटना हुई है. यहां चाइनीज मांझे ने एक युवक के जीवन की डोर को काट दिया. यह दुर्घटना कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुई. चाईनीज मांझे से गला कटने से बुलेट सवार एक युवक मौत हो गई.

बुलेट से जा रहा था युवक, अचानक गले में फंसा चाइनीज मांझा
बताया गया है कि एक युवक बुलेट से जा रहा था. इसी दौरान कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में अचानक चाइनीज मांझा से युवक का गला कट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. घटना के बाद मौके पर लोग पहुंच गए. तत्काल युवक को अस्पताल लाया गया, लेकिन सांस की नली कटने की वजह से उसकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, मुताबिक, मृतक अशोक पाल निवासी होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम चल रहा था. अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था. इसी दौरान पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

डाक्टरों ने बचाने का प्रयास किया, नहीं मिली सफलता
तत्काल उसे नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले भी चाईनीज मंझा की वजह से कई घटनाएं हो चुकी हैं.

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This