दिसंबर 2024 में भारत की बिजली खपत में हुई वृद्धि, 6% का उछाल दर्ज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बीते साल के आखिरी महीने में भारत में बिजली खपत में वृद्धि दर्ज हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में देश की बिजली खपत बढ़कर 130.40 बिलियन यूनिट (BU) हो गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में करीब 6% की वृद्धि है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ठीक एक साल पहले दिसंबर 2023 में भारत की बिजली की खपत 123.17 बीयू थी. एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति (बिजली की अधिकतम मांग पूरी) भी दिसंबर 2024 में बढ़कर 224.16 गीगावाट हो गई, जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 213.62 गीगावाट थी. इससे पहले महीने नवंबर 2024 में देश की बिजली खपत 5.14% बढ़कर 125.44 बिलियन यूनिट्स (बीयू) रही.
पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 119.30 बीयू था. इसके अलावा सरकार ने हाल ही में कहा, भारत ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 250 गीगावाट की सर्वकालिक अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कमी घटकर मात्र 0.1% रह गई है. विद्युत मंत्रालय के मुताबिक, ‘जनरेशन और ट्रांसमिशन क्षमता में शानदार वृद्धि के कारण, वित्त वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कमी घटकर 0.1% रह गई है, जो वित्त वर्ष 2013-14 में 4.2 प्रतिशत से काफी बेहतर है.’

ये भी पढ़ें :- Hijab Ban: स्विट्जरलैंड में हिजाब बैन, कानून तोड़ा तो देना होगा भरकम जुर्माना

प्रति व्यक्ति बिजली खपत

साल के अंत में अपनी समीक्षा में मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 2023-24 में बढ़कर 1,395 किलोवाट घंटा हो गई है, जो 2013-14 में 957 किलोवाट घंटा से 45.8% वृद्धि (438 किलोवाट घंटा) है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर के गांव और हर घर में बिजली पहुंचाई गई है, जो भारत के बिजली क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की औसत उपलब्धता 2014 में 12.5 घंटे से बढ़कर 21.9 घंटे हो गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में अब 23.4 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है, जो बिजली सेवाओं की विश्वसनीयता और पहुंच में पर्याप्त सुधार को दर्शाता है.
–आईएएनएस
Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This