Pakistan Taliban War: आधी रात को पाकिस्तान ने तालिबान पर किया हमला, लगातार तीन घंटे तक हुई गोलीबारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Taliban War: एक बार फिर पाकिस्‍तानी सेना ने रात के अंधेरे में अफगानिस्तान पर हमला किया. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अफगान मीडिया के मुताबिक, रात के करीब 1:30 बजे पाकिस्तानी सेना ने डूरंड लाइन के पास खोश्त प्रांत के अली शेर जिले में तालिबानों के ठिकानों को निशाना बनाया.

पाकिस्‍तान की ओर किए गए हमले का तालिबानी सेना ने भी भारी हथियारों से जवाब दिया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच सुबह पांच बजें तक गोलाबारी चलती रही. तीन घंटें तक लगातार चलें इस गोलीबारी से वहां के स्‍थानीय लोग दहशत है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित इलाकों की ओर चले गए. फिलहाल दोनों सेनाओं में से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पहले भी हुए हैं हमले

वहीं, इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना ने अफगानिस्‍तान के चार इलाकों में हवाई हमला किया था, जिससे करीब 50 लोग मारें गए थें. जिसे लेकर पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि मारे गए लोग टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के आतंकवादी थे, जो पाकिस्तान पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे.

टीटीपी ने कई पाकिस्‍तानी चौकियों पर किया कब्जा

हालांकि पाकिस्‍तान के इस हवाई हमलें का तालिबानी सेना ने करारा जवाब दिया है. इस दौरान उन्‍होंने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बयाना. ऐसे में तालिबान का दावा है कि उन्होंने 18 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और कई चौकियों पर कब्जा कर लिया. वहीं, टीटीपी आतंकियों ने पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा करने का वीडियो भी जारी किया है, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उन्होंने रणनीतिक कारणों से चौकियों को खाली किया था.

दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात

पाकिस्तान और तालिबान लगातार एक दूसरे पर किया जा रहें हमले से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. इस दौरान तालिबान ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह डूरंड लाइन को सीमा रेखा के रूप में मान्यता नहीं देता है, जिसे अंग्रेजों ने खींचा था. ऐसे में पाकिस्‍तान की नजर अब अफगानिस्तान के चिकननेक वखान कॉरिडोर पर है, जो अफगानिस्तान को चीन से जोड़ता है.

तालिबान को घेरने के फिराक में पाकिस्तान

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ ने ताजिकिस्तान का दौरा किया है, जिससे माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना तालिबान को घेरने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें:-US: अमेरिका चीनी नागरिक ड्रोन पर लगा सकता है प्रतिबंध, जानिए क्या है इसकी वजह

Latest News

भारत में तेजी से पैर पसार रहा चीन का HMPV, देश में अब तक 7 लोग हुए वायरस का शिकार

HMPV Virus India: चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) अब भारत में तेजी से पैर पसार...

More Articles Like This