सर्वे में दावा, ब्रिटेन में 70% फैमिली डॉक्टर तनाव से ग्रस्त, मरीजों को नहीं दे पाते सहानुभूति

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK News: ब्रिटेन के दस में से सात यानी 70 प्रतिशत फैमिली डॉक्टर थका हुआ महसूस कर रहे हैं. वे अपने मरीजों के साथ हमदर्दी नहीं रख पा रहे हैं. एक सर्वे के आधार पर अखबार द गार्डियन ने इसके बारे में बताया है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका शारीरिक और भावनात्मक तनाव बताया गया है. हैरानी की बात ये है कि 25 से 34 वर्ष की उम्र के डॉक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसलिए, इलाज के दौरान गलती की आशंका बढ़ती जा रही है.

सर्वे में चौकाने वाले दावे

दरअसल, ब्रिटेन के 1855 डॉक्‍टरों ने एक सर्वे में हिस्‍सा लिया. इसमें डॉक्‍टरों ने कई चौकानें वाले दावे किए. आधे से भी अधिक, करीब दो तिहाई डॉक्‍टरों का मानना था कि वे अपने मरिजों की तकलीफों के साथ भावनात्मक सहानुभूति रखने में असमर्थ हैं. इस वजह से एक डॉक्‍टर और मरीज के बीच सहज रिश्ता कायम नहीं हो पा रहा है. ब्रिटेन में ये सर्वे मेडिकल और डेंटल डिफेंस यूनियन ऑफ स्कॉटलैंड द्वारा किया गया.

फैमिली डॉक्टर के समस्‍या के पीछे की वजह

फैमिली डॉक्टरों के साथ ये समस्या इसलिए आ रही है क्योंकि वे किसी एक ही पेसेंट की की लंबी बीमारी के साथ काफी समय तक जुड़े रहते हैं. ये उनको कई तरह से प्रभावित करती है. वैसे तो सभी डॉक्टर इस तरह की कोई न कोई समस्या का सामना करते हैं, जहां उनके मरीजों की चिंताएं धीरे-धीरे उन्हें तकलीफ देने लगती है. लेकिन फैमिली डॉक्टरों पर ये असर कुछ अधिक ही हो रहा है.

मरीजों को किस तरह की दिक्कत

सर्वे में शामिल आधे से भी अधिक डॉक्टर्स का मानना था कि मरीजों से हमदर्दी कम होने से उनका इलाज असुरक्षित होता जा रहा है. इसके साथ ही शिकायत का खतरा बढ़ता जा रहा है. वे अपने मरीजों से ठीक से बात नहीं कर पा रहे. द गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन के डॉक्टर जो महसूस कर रहे हैं, वह केवल तनाव नहीं है. बल्कि ये कुछ ऐसा है, जिससे वे अपनी मरीजों की ठीक तरह देखभाल नहीं कर पा रहे हैं.

शारीरिक प्रताड़ना की भी शिकायतें

सर्वे में हिस्सा लेने वाले 21 फीसदी डॉक्टर्स का कहना था कि उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने या फिर सुसाइड करने के बारे में कम से कम एक बार तो जरूर सोचा है. इसी तरह, 85 प्रतिशत फैमिली डॉक्टर्स ने आत्‍महत्‍या की भावना के पीछे की वजह अपनी नौकरी का असर माना. 84 प्रतिशत फैमिली डॉक्टर ने इसके पीछे की वजह अपने मरीजों से मिल रहे मौखिक प्रताड़ना और 24 प्रतिशत ने शारीरिक प्रताड़ना को जिम्‍मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें :- गौतमबुद्ध नगर में प्लॉट अलॉटमेंट पर बड़ा फैसला, तीनों अथॉरिटी में समान होगी प्लॉट आबंटन नीति

 

Latest News

भारत में तेजी से पैर पसार रहा चीन का HMPV, देश में अब तक 7 लोग हुए वायरस का शिकार

HMPV Virus India: चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस वायरस (HMPV) अब भारत में तेजी से पैर पसार...

More Articles Like This