Mahakumbh 2025: किस दिन से हो रही महाकुंभ की शुरूआत? क्या हैं शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, यहां जानिए

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahakumbh Snan Date 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक मेले की शुरूआत मकर संक्रांति के दिन से होगी और महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा. हर 12 साल में त्याग और समर्पण से भरे इस मेले का आयोजन होता है. महाकुंभ में दुनियाभर के श्रद्धालु पवित्र नदी संगम में डुबकी लगाने आते हैं. 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में 3 शाही स्नान की तिथियां पड़ रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं शाही स्नान की तिथियां और शुभ मुहूर्त.

महाकुंभ शाही स्नान की तिथियां (Maha Kumbh Shahi Snan 2025)

शास्त्रों के अनुसार, कुंभ के दौरान हर दिन स्नान बेहद शुभ माना जाता है. इस मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. लेकिन कुंभ के दौरान कुछ ऐसी खास तिथियां होती हैं, जिन्हें शाही स्नान की तिथि माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से जीवन के सभी पाप धुल जाते हैं.

13 जनवरी शाही स्नान मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा की शुरुआत सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर होगी. जिसका समापन 14 जनवरी को रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. आइए जानते हैं इस दिन के लिए स्नान का शुभ मुहूर्त.

13 जनवरी स्नान शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक.
  • विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक.
  • निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक.

शाही स्नान की तिथियां

पहला शाही स्नान-14 जनवरी 2025, मंगलवार (मकर संक्रांति)

दूसरा शाही स्नान-29 जनवरी 2025, बुधवार (मौनी अमावस्या)

तीसरा शाही स्नान-3 फरवरी 2025, सोमवार (बसंत पंचमी)

महत्वपूर्ण स्नान की तिथियां

चौथा स्नान-12 फरवरी 2025, बुधवार (माघी पूर्णिमा)

पांचवा स्नान-26 फरवरी 2025, बुधवार (महाशिवरात्रि)

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Ekadashi 2025 Date: साल 2025 में कब-कब किया जाएगा एकादशी का व्रत, नोट कर लें सही डेट

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This