2024 में पहली बार 4 ट्रिलियन रुपये से ऊपर पहुंची Mutual Fund की इक्विटी खरीद

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
म्यूचुअल फंड की इक्विटी खरीद 2024 में दोगुनी से अधिक बढ़कर पहली बार 4 ट्रिलियन रुपये से ऊपर पहुंच गई। यह तेज वृद्धि लगातार दो वर्षों में 1.5 ट्रिलियन रुपये से अधिक निवेश के बाद हुई है। पिछले तीन वर्षों में से दो वर्षों– 2022 और 2024 में म्यूचुअल फंड के पास इक्विटी बाजार में सबसे बड़े संस्थागत खरीदार हैं।

म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी खरीद में तेज उछाल 

2023 में वे विदेशी संस्थागत निवेशकों से थोड़े ही पीछे थे। म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी खरीद में तेज उछाल इक्विटी और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं में रिकॉर्ड प्रवाह के कारण आया है। लगातार व्यवस्थित निवेश योजना प्रवाह ने भी म्यूचुअल फंड की क्रय शक्ति में इजाफा किया है। नवंबर तक, सक्रिय इक्विटी योजनाओं ने 2024 में निवेशकों से 0.5 ट्रिलियन रुपये जुटाए थे। इसकी तुलना में, पूरे 2023 में निवेश 1.6 ट्रिलियन रुपये रहा।

मासिक एसआईपी प्रवाह में देखी जा रही वृद्धि 

म्यूचुअल फंड की बढ़ती इक्विटी खरीद क्षमता ने एफआईआई की बढ़ती बिक्री के दौर में बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हुआ है। मिराए एसेट एमएफ ने एक रिपोर्ट में कहा, “घरेलू संस्थागत निवेशक इक्विटी सेकेंडरी मार्केट में मजबूत खरीदार थे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मामूली तौर पर शुद्ध खरीदार बन गए। एमएफ में मासिक एसआईपी प्रवाह में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और अक्टूबर, 2024 में यह 25,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

एमएफ ने 2024 में लगभग 80 प्रतिशत का दिया योगदान 

उल्लेखनीय रूप से, एमएफ ने 2024 में डीआईआई द्वारा शुद्ध प्रवाह में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान दिया।” बढ़ते एमएफ प्रवाह ने बाजार को पिछले साल ताजा इक्विटी के रिकॉर्ड जारी करने की अनुमति दी है। रिपोर्ट में कहा गया है, “वर्ष 2024 में रिकॉर्ड प्राथमिक निर्गम (3.4 ट्रिलियन रुपये) देखे गए। हम इस गति को 2025 तक जारी देख सकते हैं और मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए मांग को बनाए रख सकते हैं।”
इसे भी पढें:-HMPV Virus: चीन में HMPV वायरस का कहर! सफाई में ड्रैगन ने बताया ये सर्दियों में होने वाली बीमारी
Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This