Beijing: चीन के फूड मार्केट में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, कई गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजिंगः चीन से बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरी शहर झांगजियाकौ में आग लगने की भीषण घटना हुई है. यह हादसा एक फूड मार्केट में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं.

उत्तरी शहर झांगजियाकौ में एक फूड मार्केट में भीषण आग लग गई. इस हादसे में जहां आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं,15 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. एक सरकारी अधिकारी का हवाला देते हुए शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार में आग शनिवार की दोपहर को लगी और दोपहर 2.00 बजे (0600 GMT) तक पूरी तरह से बुझ गई.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग के स्रोत गैस की बोतलों से लेकर मांस भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चारकोल और छोड़ी गई सिगरेट तक हो सकते हैं, जबकि भूमिगत गैस लाइनों जैसे पुराने बुनियादी ढांचे को भी आग और विस्फोटों के लिए दोषी ठहराया गया है.

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This