भारत का निर्यात इस वित्त वर्ष में 800 अरब डॉलर को कर जाएगा पार: पीयूष गोयल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
India’s Exports: देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, इस वित्तीय वर्ष में भारत का वस्त्र और सेवा निर्यात 800 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा. पिछले वित्तीय वर्ष में भारत का निर्यात 778 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा कि यह वृद्धि भारत के निर्यात की विविधता और विकासशील देशों की निर्यात क्षमता के कारण संभव हो रही है.

कोविड-19 महामारी के बाद से विदेशी मुद्रा संकट का कर रहे सामना 

उन्होंने कहा, सेवाओं के निर्यात में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. विशेषकर, यह बढ़ोतरी उन देशों के मुकाबले हो रही है जो कोविड-19 महामारी के बाद से विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वैश्विक संकट और शिपिंग लाइनों पर हुए संकटों ने निर्यात पर प्रभाव डाला है.

भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा विकास 

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि आयात में वृद्धि का मतलब यह नहीं है कि कोई आर्थिक संकट है, बल्कि यह एक संकेत है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास हो रहा है. आयात में वृद्धि से यह भी संकेत मिलता है कि देश में मशीनरी, उपकरण, और मध्यवर्ती उत्पादों की भारी मांग है. पीयूष गोयल ने नए अमेरिकी प्रशासन के साथ संबंधों को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए कहा, “हम अमेरिकी प्रशासन से गहरे और सार्थक सहयोग की उम्मीद रखते हैं, खासकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से.”
Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This