Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर रिहा करेगी 5,864 कैदी, अन्य की सजा होगी कम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Myanmar Military: म्यांमार की सैन्य सरकार दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 5,864 कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया है, साथ ही अन्‍य कैदियों की सजा को कम किया जाएगा. म्‍यांमार की सैन्‍य सरकार स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर माफी के तहत 180 विदेशियों समेत 5,864 कैदियों को रिहा करेगी.

म्‍यांमार में लंबे समय से चल रही उथल-पुथल

बता दें कि म्यांमार साल 2021 की शुरुआत से ही उथल-पुथल में है. दरअसल, साल के शुरुआत में ही सेना ने एक निर्वाचित नागरिक सरकार को उखाड़ फेंका और लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों को हिंसक रूप से दबा दिया, जिससे परिणामस्‍वरूप देशव्यापी सशस्त्र विद्रोह छिड़ गया. बता दें कि जुंटा म्‍यांमार में एक सैन्‍य शासक है, जिसका नेतृत्‍व इस समय बर्मी सेना के जनरल मिन आंग ह्लाइंग कर रहे है.

जुंटा के कैद में ये लोग  

हालांकि जुंटा का कहना है कि वो इस चुनाव कराएगा, लेकिन विपक्षी समूहों ने जुंटा के इस योजना की व्‍यापक रूप से निंदा की है. बता दें कि जुंटा द्वारा अभी भी कैद किए गए लोगों में देश की पूर्व नेता, नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की भी शामिल हैं. 79 वर्षीय व्यक्ति उकसावे और चुनावी धोखाधड़ी से लेकर भ्रष्टाचार तक के 14 आपराधिक आरोपों में 27 साल की सजा काट रहा है. उसके वकीलों ने सभी आरोपो को मामने से इंकार किया है.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय आधा झुका रहेगा अमेरिकी राष्‍ट्रीय ध्‍वज, आखिर क्‍या है इसकी वजह?

Latest News

रामगढ़ में हादसाः ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर, 3 बच्चों और चालक की मौत

रामगढ़ः बुधवार की सुबह झारखण्ड के रामगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूली...

More Articles Like This