पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता को किया नजरबंद, पुलिस ने गांव को घेरा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमृतसरः मंगलवार की सुबह पुलिस ने वारिस पंजाब दे के मुखी व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंच गई और उनके आवास को चारों तरफ से घेर लिया गया.

तरसेम सिंह ने कुछ दिन पहले आवाज बुलंद की थी कि वह नई पार्टी बनाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के बाद तरसेम सिंह को माघी मेले के दौरान नई पार्टी बनाकर उसके पदाधिकारियों की घोषणा करनी थी. कौमी इंसाफ मोर्चा में तरसेम सिंह को अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचना था.

पुलिस ने पूरे गांव को घेरा
गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात गांव में पुलिस एकत्र होनी शुरू हो गई थी. मंगलवार को देखा तो गांव को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था. खासकर अमृतपाल सिंह के घर के बाहर सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This