अपनी मां की पुण्यतिथि पर भावुक हुए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय, कहा- जीवन भर महसूस होगी मां की ना मौजूदगी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी और देश के वरिष्ठ पत्रकार/भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय की माता स्वर्गीय राधिका देवी जी की नौवीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई. इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों ने स्व. राधिका देवी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

radhika devi death anniversary

जीवन में बहुत ही महत्व रखता है मां का होना

इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय ने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन में मां का होना बहुत ही महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि जननी जिसे हम प्यारी मां कहते हैं. मां जिस तरह से अपनी संतान से स्नेह रखती है, उसके लिए सर्वस्व निस्वार्थ त्याग देती हैं. ऐसा दूसरा उदाहरण इस संसार में मिलना असम्भव हैं. भारतीय संस्कृति में मां को ईश्वर से ऊपर का दर्जा दिया गया हैं.

हर मानव की पहली गुरु होती हैं मां

उन्‍होंने आगे कहा कि मां के बिना हमारे जीवन की कल्पना करना भी बेमानी हैं, वह जगजननी हैं. श्री राय ने कहा कि मां हर मानव की पहली गुरु होती हैं, जिसकी छाप जीवन के हर एक मोड़ पर परिलक्षित होती हैं.

मां की ना मौजूदगी जीवन भर महसूस होगी. मां के चरणों में श्रद्धा का फूल चढ़ाना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है. इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भी किया गया.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नंद किशोर राय, अवध किशोर राय, डा. निरंजन राय, राकेश राय, नरेंद्र राय, जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद राय, राधेश्याम राय, संजय स्नेही, मुन्नन राय, विनोद उपाध्याय, बिक्कू, आशीष राय, आशीष कुमार सिंह, विकास राय, अखिलेश राय, शिक्षक पारसनाथ राय, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के परिवार के सदस्यों सहित हजारों लोग शामिल रहे. अंत में शहीद इंटर कालेज के प्रबंधक अवधकिशोर राय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Latest News

US: अमेरिका के ओहियो ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, गवर्नर ने विधेयक पर किया हस्ताक्षर

Hindu Heritage Month: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनिया भर में बसे हिंदुओं...

More Articles Like This