भारत के सर्विस सेक्टर के लिए बेहतरीन रहा दिसंबर 2024 का महीना, खूब मिलीं नौकरियां

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के सर्विस सेक्टर के लिए दिसंबर 2024 का महीना बेहतरीन रहा. पिछले साल यानी दिसंबर 2024 में सर्विस सेक्टर में लोगों को धड़ल्ले से नौकरियां मिली. इसकी वजह मांग में बढ़ोतरी और नए ऑर्डर हैं. यह जानकारी एसएंडपी ग्लोबल ने साझा की है. दिसंबर में सर्विस सेक्टर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सर्वे रिजल्ट को परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के रूप में जाना जाता है.

एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक ने दिसंबर में 59.3 का आंकड़ा छुआ, जो नवंबर के 58.4 से ज्यादा है. यह पिछले 4 महीनों में सबसे तेज बढ़त है. पीएमआई में 50 से ऊपर का स्कोर बताता है कि गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, जबकि 50 से नीचे का मतलब रफ्तार धीमी हो रही है. एचएसबीसी की अर्थशास्त्री इनेस लैम का कहना है कि इंडियन सर्विस कंपनियों का प्रदर्शन दिसंबर में शानदार रहा.

नए ऑर्डर और भविष्य की योजनाएं बताती हैं कि आने वाले समय में भी यह तेजी बनी रहेगी और सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. पिछले वर्ष सर्विस सेक्टर पर अगर नजर डाले तो पता चलता है कि मांग बढ़ने से कंपनियों को नए ऑर्डर मिले, जिससे उनका उत्पादन भी बढ़ा. यही नहीं, कंपनियों ने ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखा, जिससे रोजगार के मौके भी बढ़े. बहुत से युवाओं को इस साल में नौकरी मिली.

लागत थोड़ी बढ़ी, पर ज्यादा फर्क नहीं

सर्वे में शामिल कंपनियों ने बताया, खाद्य सामग्री, श्रम और कच्चे माल पर खर्च थोड़ा बढ़ा है. हालांकि, यह बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं थी कि इससे सेवा क्षेत्र की रफ्तार पर असर पड़े.

धीमी पड़ी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

जहां सर्विस सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी. दिसंबर में इस सेक्टर की वृद्धि 12 महीने के निचले स्तर पर रही, लेकिन सेवा क्षेत्र की तेजी ने इस कमी को काफी हद तक संतुलित कर दिया. सेवा क्षेत्र की यह ग्रोथ बताती है कि भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है. नए ऑर्डर और बेहतर उत्पादन से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में भी यह रफ्तार बरकरार रहेगी.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This