Ashwini Vaishnaw: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुलियों और यात्रियों के लिए किया बड़ा ऐलान, टैक्सी-ऑटो वालों की भी बल्ले-बल्ले

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ashwini Vaishnaw: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और ऑटो ड्राइवरों से मुलाकात की.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर मौजूद ऑटो ड्राइवरों से बातचीत के दौरान कहा कि यदि उन्‍हें किसी भी प्रकार की समस्‍या होती है तो वो  9717633061 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जहां उस समस्‍या का समाधान किया जाएगा.

पार्किंग शुल्क में टैक्सी-ऑटो ड्राइवरों को दी राहत

इतना ही नहीं, उन्‍होंने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में भी बड़ी राहत देने की घोषणा की. बता दें कि टैक्सी वालों के लिए पहले 1200 रुपये शुल्क था, लेकिन अब 400 रुपये देना होगा, जबकि ऑटो ड्राइवरों को पहले 700 रुपये देने पड़ता थे, लेकिन अब सिर्फ 200 रुपये देना होगा.

कुलियों के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था

अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की. रेल मंत्री ने बताया कि सर्दी और बारिश से बचने के लिए आराम घर बनाए जाएंगे. वहीं, रेलवे के कुलियों के लिए 50 से ज्यादा रेस्ट रूम का भी निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर किया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही रेलवे में कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए शिक्षा की सुविधा भी दी जाएगी.

कुलियों-यात्रियों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता

उन्‍होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और यात्रियों दोनों का ध्यान समान रूप से रखा जाएगा. उनका कहना था कि ये बदलाव और सुविधाएं उनके काम को और बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं, जिससे सभी को ज्यादा सुविधाएं मिलें और वे बिना किसी परेशानी के अपनी सेवा दे सकें.

ये भी पढ़ें:-उच्च मूल्य वाले ‘विशेष इस्पात’ के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने पीएलआई योजना 1.1 की शुरू

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This