बंधकों को नहीं छोड़ा तो मचेगी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी इजरायल से भी अधिक खतरनाक धमकी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अभी कयास ही लगाया जा रहा था कि राष्‍ट्रपति का पदभार संभालने के बाद वो ईरान पर कोई एक्‍शन ले सकते है कि इसी बीच उन्‍होंने हमास को इजरायल से भी बड़ी चेतावनी दे डाली है.

दरअसल ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को यदि उनके शपथ ग्रहण तक रिहा नहीं किया गया तो पश्चिम एशिया पर कहर टूटेगा. हालांकि उन्‍होंने ये स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि हमास द्वारा बंधकों की रिहाई न होने पर वो क्‍या एक्‍शन लेंगे.

मारे गए 1200 से अधिक इजरायली

बता दें कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस दौरान 1200 से ज्यादा इजरायली मारे भी गए थे. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अब भी करीब सौ लोग हमास के कब्जे हैं, जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी हैं. वहीं, अधिकारियों का ये भी मानना है कि बंधक बनाएं गए कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है.

बंधक मुक्त नहीं हुए तो होगी बर्बादी

नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति ने अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ वार्ता की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यदि बंधक वापस नहीं आए तो सब कुछ बिगड़ जाएगा. मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, यदि वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बिगड़ जाएगा.

नहीं होना चाहिए था सात अक्‍टूबर जैसा हमला

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. इससे अधिक मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही है. उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था.

इसे भी पढें:-धधक रहे Los Angeles के जंगल, 13 हजार इमारतों पर मंडरा रहा खतरा; बाइडेन ने की आर्थिक मदद की घोषणा

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This