भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव (Sahdev Yadav) ने 38वें नेशनल गेम्स के लिए लंबित गेम्स अलॉटमेंट फीस को लेकर चिंता जताई है. इन गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाना हैं. सहदेव यादव ने बताया कि मेजबान राज्य ने तय की गई 5 करोड़ रुपये की राशि का पूरा भुगतान नहीं किया है. यह निर्णय 2023 की वार्षिक आम बैठक में लिया गया था. आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखे पत्र में सहदेव यादव ने बताया कि इस फीस के तहत अब तक केवल 2.5 करोड़ रुपये की राशि ही प्राप्त हुई है.
सहदेव यादव ने आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखा पत्र
सहदेव यादव ने लिखा, “उत्तराखंड सरकार से 38वें नेशनल गेम्स के लिए गेम्स अलॉटमेंट फीस के रूप में 2.5 करोड़ रुपये ही मिले हैं. जबकि 11 मार्च 2023 को हुई आईओए की AGM में यह तय हुआ था कि 5 करोड़ रुपये की राशि ली जाएगी.” उन्होंने कहा, “36वें नेशनल गेम्स के लिए गुजरात सरकार और 37वें नेशनल गेम्स के लिए गोवा सरकार ने 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इसी तरह, उत्तराखंड सरकार से भी 5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होनी चाहिए.”
सहदेव यादव ने पीटी ऊषा से किया अनुरोध
सहदेव यादव ने पीटी ऊषा से अनुरोध किया कि उत्तराखंड सरकार से शेष 2.5 करोड़ रुपये की राशि जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करें. उन्होंने लिखा, “आपसे अनुरोध है कि उत्तराखंड सरकार से शेष 2.5 करोड़ रुपये की राशि तुरंत प्राप्त करने के लिए कदम उठाएं ताकि गेम्स शुरू होने से पहले यह मामला सुलझ जाए.”
2023 में उत्तराखंड सरकार ने सभी 34 खेलों के साथ नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी तैयारी दोहराई थी. साथ ही, वहां पर खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भी सुचारू रूप से हो रहा है. आईओए अध्यक्ष और गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने 32 खेलों और 4 डेमो खेलों को 38वें नेशनल गेम्स के लिए मंजूरी दी थी.
–आईएएनएस
यह भी पढ़े: Gaya Crime: गया में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट