Bangladesh: इन बीमारियों से जुझ रही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया, इलाज के लिए लंदन रवाना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khaleda Zia: बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा जिया को इस समय लीवर सिरोसिस, दिल की बीमारी और किडनी से संबंधित समस्यां से परेशान है. ऐसे में वो मंगलवार की देर रात एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए लंदन रवाना हुईं.

इस दौरान उनके सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि जिया बीती देर रात हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुई हैं. जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी ने उनके लिए विशेष एयर एंबुलेंस भेजी थी.

बांग्लादेश में सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेता जिया और हसीना

खालिदा जिया की लंदन की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब देश की राजधानी ढ़ाका में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. दरअसल, 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद से नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश की कमान संभाल रही है. बता दें कि जिया और हसीना बांग्लादेश में सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेता हैं.

भ्रष्‍टाचार मामले में जेल की सजा

दरअसल, खालिदा जिया को शेख हसीना के शासन में 2001-2006 के दौरान हुए दो भ्रष्टाचार मामलों में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जब वह देश की प्रधानमंत्री थीं. हालांकि, नवंबर में हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के एक मामले में सात साल की सजा माफ करते हुए बरी कर दिया था. बता दें कि बांग्‍लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया पहली बार 1991 में देश की प्रधानमंत्री बनी थी, जबकि उनका दूसरा कार्यकाल 2001 से 2006 तक चला था.

इसे भी पढें:-बंधकों को नहीं छोड़ा तो मचेगी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी इजरायल से भी अधिक खतरनाक धमकी

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This