Weather: यूपी में जारी रहेगी सर्दी की बेदर्दी, ‘कोल्ड डे’ और ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather: उत्तर प्रदेश पिछले दिनों से सर्दी की बेदर्दी जारी है. ठिठुरते और कांपते हुए हर कोई मौसम की दुहाई दे रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाओं ने गलन को बढ़ा दिया है. बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवाएं चलीं. कई जगहों पर कोहरे की घनी चादर तनी रही और भगवान भास्कर ने आंखें नहीं खोली.

मौसम विभाग की तरफ से बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार के बीच प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. राजधानी लखनऊ में बुधवार की दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन फिर सूर्यदेव बादलों के बीच छिप गए.

गिरेगा तापमान, जमकर होगी बारिश और छाएगा कोहरा, अगले 5 दिनों में मौसम की मार  करेगी परेशान | Cold, rain and fog hit, know how the weather will be for the  next

मौसम विभाग का कहना है कि गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है. प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी सर्दी और घने कोहरे का सितम जारी रहेगा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा. 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बूंदाबांदी के संकेत हैं.

घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलटी; 110 से  ज्यादा फ्लाइट्स और 25 ट्रेनें प्रभावित | delhi ncr weather update dense fog  engulfs parts of the city no

इन जिलों में अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद एवं आसपास इलाकों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

MP today weather update IMD forecast red alert issued on 21 january | In  Pics: मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं! जानें- अगले कुछ  दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

इन जिलों में शीत दिवस होने की संभावना
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This