बीएमडब्ल्यू इंडिया ने साल 2024 में बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, बेचीं 15 हजार से ज्यादा कारें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) ने मंगलवार (7 जनवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले साल 11% की वृद्धि के साथ 15,721 इकाइयों पर अपनी सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कार डिलीवरी हासिल की. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने आज तक 3,000 EV डिलीवरी को भी पार कर लिया, जो इस मील के पत्थर तक पहुँचने वाला देश का पहला लग्जरी कार निर्माता बन गया.

कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच बेचीं 15 हजार से ज्यादा कारें

कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच 15,721 कारें (BMW और MINI) और 8,301 मोटरसाइकिलें (BMW Motorrad) डिलीवर कीं. कंपनी ने एक बयान में कहा, बीएमडब्ल्यू ने 15,012 यूनिट और MINI ने 709 यूनिट बेचीं. पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में, ऑटोमेकर ने 4,958 यूनिट बेचीं, जो 15% की वृद्धि दर्ज की गई, और दिसंबर में सबसे अधिक बिक्री भी हुई (17% के साथ 2,244 यूनिट).

भारत में अब तक सबसे ज्यादा कारों की बिक्री- विक्रम पावाह

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा, “भारत में अब तक की सबसे ज़्यादा कार बिक्री दर्ज करते हुए, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 15,000 कारों की बिक्री का मील का पत्थर भी पार कर लिया है. लग्जरी कार सेगमेंट में हमारे पास सबसे मज़बूत उत्पाद आक्रमण था, साथ ही रिटेल.नेक्स्ट जैसी नई पहल की शुरुआत और हमारे ग्राहकों के लिए खास अनुभवों और सेवाओं का विस्तार भी किया गया.”

बीएमडब्ल्यू भारतीय लक्जरी कार बाजार में टिकाऊ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, लक्जरी क्लास और एस्पिरेशनल प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणी है. BMW लग्जरी क्लास (BMW 7 सीरीज, BMW i7, BMW X7 और BMW XM) की 2,507 यूनिट बिकीं. कंपनी के अनुसार, 2024 में भारत में BMW द्वारा बेची जाने वाली लगभग हर पांचवीं कार टॉप-ऑफ-द-रेंज मॉडल थी.

सबसे ज्यादा बिकीं बीएमडब्ल्यू X7 मॉडल की कारें

2024 में BMW X7 एक बार फिर सबसे ज़्यादा बिकने वाला लग्जरी क्लास मॉडल बन गया है. लॉन्च होने के बाद से भारत में BMW X7 की 5,000 से ज़्यादा यूनिट डिलीवर की जा चुकी हैं. BMW ग्रुप इंडिया ने कहा कि यह लग्जरी EV के लिए भी सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प बना हुआ है. 2024 में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक BMW और MINI कारों की 1,249 यूनिट डिलीवर की गईं और i7 384 यूनिट के साथ अपनी श्रेणी में सबसे ज़्यादा बिकने वाली EV रही.

BMW Motorrad ने 2024 में 8,301 मोटरसाइकिलें डिलीवर कीं. 1,041 यूनिट के साथ, ब्रांड ने अपने पूरी तरह से निर्मित बाइक पोर्टफोलियो की अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बिक्री भी हासिल की. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2007 में परिचालन शुरू किया था. इसका चेन्नई में एक विनिर्माण संयंत्र, पुणे में एक पार्ट्स गोदाम, गुड़गांव एनसीआर में एक प्रशिक्षण केंद्र और देश के प्रमुख महानगरीय केंद्रों में एक डीलर संगठन का विकास है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की चमकी कीमत, नहीं बदले चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today: कुछ ही दिनों में शादी के सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर...

More Articles Like This