Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, जानें कितने अंक लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने फिर से निवेशकों को निराश किया और चपत भी लगाकर बंद हुआ. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स (BSE Sensex)  528.28 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 77,620.21 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 162.45 अंक फिसलकर ट्रेड के आखिर में 23742.90 के स्‍तर पर बंद हुआ.

एफएमसीजी में बढ़त

आज के ट्रेडिंग सेशन में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट आई. निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक करीब 3 फीसदी की गिरावट आई.  डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी जैसी बड़ी कंपनियों के वजह से इंडेक्स नीचे गिर गया.

रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 85. 87 (अनंतिम) पर बंद

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त के साथ 85. 87 (अनंतिम) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू इक्विटी में लगातार बिकवाली और विदेशी पूंजी के आउटफ्लो ने स्थानीय इकाई पर दबाव बनाए रखा, जबकि अमेरिका में बेहतर व्यापक आर्थिक संभावनाओं से डॉलर मजबूत हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 85. 94 के अपने ऐतिहासिक निम्न स्तर पर ओपेन किया और 85. 84 के इंट्रा-डे पीक को छूने से पहले सेशन की समाप्ति पर डॉलर के तुलना में 85. 87 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 4 पैसे अधिक था.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

आज दुनिया भर के शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. अमेरिकी वायदा बाजार में गिरावट आई, जिसमें एसएंडपी 500 का अनुबंध 0.2 प्रतिशत नीचे आया और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1 प्रतिशत से भी कम की गिरावट आई. पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस मनाने के लिए आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.

शुरुआती यूरोपीय कारोबार में, जर्मनी का DAX 0.2 प्रतिशत गिरकर 20,285.80 के स्‍तर पर आ गया. पेरिस में CAC 40, 7454.28 पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एपी की खबर के अनुसार, ब्रिटेन का FTSE 100 0.6 प्रतिशत बढ़कर 8,302.33 के स्‍तर पर पहुंच गया. निक्केई 225 सूचकांक 0.9 प्रतिशत गिरकर 39,605.09 पर आ गया, जबकि डॉलर जापानी येन के मुकाबले लुढ़क गया.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सड़क, पानी और हवा में मौजूद रहेगा एंबुलेंसः डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

Latest News

‘मुझसे भी गलतियां होती हैं, मनुष्य हूं, देवता नहीं,’ अपने पहले पॉडकास्ट में PM Modi ने क्यों कही ये बात

PM Modi on Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेरोधा के कॉ-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई...

More Articles Like This