Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: यूपी के प्रयागराज शहर में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 13 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन ‘महाकुंभ’ आयोजित किया जाएगा. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाने और आशीर्वाद पाने के लिए इस पुण्य आयोजन में करोड़ों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें कि हर 12 वर्ष में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में साधु-संत और नागा साधु एकत्रित होते हैं. तमाम हिंदू संगठनों के अखाड़े इस मेले की शोभा बढ़ाते हैं. अनुमान है कि इस बार विश्व भर से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में संगम किनारे होने वाले इस पुण्य आयोजन में शामिल होंगे.
यूपी के दोनों डिप्टी CM होंगे मुख्य अतिथि
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क लगातार महाकुंभ की खबरें प्रमुखता से प्रसारित कर रहा है. इस कड़ी में भारत एक्सप्रेस प्रयागराज शहर में शुक्रवार (10 जनवरी) को ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ नाम का मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से भारत एक्सप्रेस के समाचार चैनल, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका प्रसारण लगातार किया जाएगा.
इस आयोजन में यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और सुनील शर्मा के अलावा विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संत और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस आयोजन में भाग लेंगे.
ये गणमान्य अतिथि होंगे शामिल
¤ ब्रजेश पाठक, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
¤ केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
¤ नंद गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
¤ सुनील शर्मा, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
¤ महंत सत्य गिरि, अध्यक्ष आवाहन अखाड़ा
¤ महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, सचिव श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा
¤ अजय कुमार सोनकर, वैज्ञानिक
¤ संजय सिंह ADRM प्रयागराज
¤ शशि कांत त्रिपाठी, CPRO NCR Northern Central Railway