Belcastro: इस शहर में बीमार होने पर भी लगा प्रतिबंध, अजीबोगरीब आदेश से मची हलचल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ban on Residents from Falling Ill: किसी देश या शहर में आने-जाने या किसी के मामले में दखल अंदाजी देने को लेकर प्रतिबंधों के बारे में आपने तो जरूर सुना होगा, लेकिन इटली में एक ऐसे मामलें पर बैन लगाया गया है, जिसे सुनने, जानने के बाद हर कोई हैरान है.

रिपेार्ट के मुताबिक, साउथ इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र में एक छोटे से शहर बेलकास्त्रो में यह आदेश जारी किया गया है. बेलकास्त्रो के मेयर एंटोनियो तोरचिया के इस अजीबोगरीब आदेश ने हर तरफ हलचल मचा दी है. मेयर के आदेश के तहत यदि इस शहर में बीमार पड़ने पर सख्त पाबंदी है. खासकर ऐसी बीमारियों से जिनमें डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपको भी इस शहर में रहना है तो आपको खुद को बीमार होने से बचाए रखना होगा.

मेयर ने इस आदेश के पीछे की बताई वजह  

मेयर एंटोनियो तोरचिया ने बताया कि वो ये आदेश को थोड़ा मजाक के तौर पर ले रहे हैं, लेकिन इसके माध्‍यम से वो शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि “बेलकास्त्रो शहर की कुल जनसंख्या लगभग 1300 है. इसमें आधे से अधिक लोग बुजुर्ग हैं.

इस शहर में एक हेल्थ सेंटर तो है, जो अक्‍सर ही बंद रहता है. वहीं, छुट्टी वाले दिन इमरजेंसी और रात के समय कोई भी डॉक्टर वहां उपलब्ध नहीं होता है. वहीं, आसपास के हेल्थ सेंटर भी बंद हैं. वहीं, यहां से सबसे नजदीकी इमरजेंसी रूम करीब 45 किलोमीटर दूर कैटानजारो शहर में है. ऐसे में जरूरी है कि एहतियातन इस तरह का आदेश जारी किया जाए.”

यह आदेश है मदद की गुहार”- मेयर

साथ ही उन्‍होंने मेयर एंटोनियो तोरचिया ने ये भी कहा कि यह आदेश महज लोगों को उकसाने के लिए नहीं है, बल्कि मदद की गुहार है. इस आदेश के जरिए हम एक ऐसी स्थिति की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”

लोगों से अपील करते हुए मेयर ने कहा कि इस दौरान आप ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे आपको किसी तरह का नुकसान पहुंचे या वह आप बीमार हो जाएं. वहीं, घर में होने वाले हादसों से खुद को बचाएं, ज्यादातर अपने घर में ही रहें. वहीं, यात्रा करने या खेल खेलने से बचें और अधिक समय तक आराम करें. मेयर ने कहा कि यह आदेश एस वक्‍त तक लागू रहेंगा, जब तक कि सभी पब्लिक हेल्थ केयर सेंटर नियमित रूप से खुलना शुरू नहीं हो जाता.

इसे भी पढें:-भारत दोहराना नहीं चाहता वर्षो पुरानी गलती, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

Latest News

‘संभल संदेश देता है कि अब संभलने का समय आ गया है’, प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव से स्वामी चिदानंद सरस्वती का संदेश

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’...

More Articles Like This