Mahakumbh Mega Conclave: प्रयागराज में महाकुंभ में आड़े नहीं आएगी बोली या भाषा, स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार ने की खास व्यवस्था

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Mahakumbh Mega Conclave: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 25 फरवरी 2025 तक लगने जा रहा है. भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की तरफ से प्रयागराज में आज ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. इस कॉन्क्लेव में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. आइए आपको बताते हैं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कॉन्क्लेव में क्या कुछ कहा.

प्रयागराज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगरी: डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कॉन्क्लेव में कहा, “प्रयागराज अध्यात्म के अंतरराष्ट्रीय जगत में ख्याति प्राप्त नगरी है. ये नगरी पुरातन काल से सांस्कृतिक विरासत की धरोहर को संजोए हुए है. भारत की संस्कृत इतिहास को लिखते समय प्रयागराज का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसके बगैर ये पूरा ही नहीं हो पाएगा. प्रयागराज को तीर्थराज भी कहा गया है. हमारी सनातन संस्कृति में कुंभ का स्थान काफी ऊपर है. भारत में चार जगह पर कुंभ होता है. ये कुंभ नासिक, उज्जैन, हरिद्वार और प्रयागराज में संगम तट पर लगता है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने इन सभी जगहों पर कुंभ मेला देखा और स्नान भी किया है, लेकिन मैं कह सकता हूं जो पुण्य-प्रताप और व्यवस्था प्रयागराज के संगम तट पर मिलती है, वह कहीं नहीं मिलता. संगम तट पर तीन नदियां एक साथ मिलती हैं. मां गंगा, जमुना जिनकी गोद में नाग नथिया किशन कन्हैया खेले और मां सरस्वती जिनको कहा जाता है विलुप्त हो गई. उन्होंने कहा कि मैं भारत की सनातन संस्कृति को प्रणाम करते हुए कहना चाहता हूं कि मां सरस्वती कहीं नहीं गई.

स्वास्थ सुविधाओं के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “महाकुंभ के लिए 100 बेड का अस्पताल है. इसमें मैटरनिटी सुविधा के अलावा कई सुविधाएं हैं. मुझे बताते हुए ये गर्व हो रहा है कि अभी वहीं हमारी बहनों ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. एक बेटा है जिसका नाम कुंभ है और बेटी का नाम गंगा है. आप समझ सकते हैं कि मैटरनिटी की सुविधा कैसी है. मरिजों के लिए ऑपरेशन थिएटर, माइनर ओटी, मेजर ओटी के अलावा 50-60 प्रकार की जांच की सुविधा दी गई है. इसके अलावा हर सेक्टर में विशेष प्रकार के हॉस्पिटल बनाए गए हैं. केवल मेला परिसर में 600 से अधिक बेड हैं. अगर कोई इमरजेंसी होती है, तो 15 एयर एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रिवर एंबुलेंस और आईसीयू की व्यवस्था है. अगर नहाते समय कोई भी दुर्घटना होती है, तो हम अपने पेशेंट को देश के किसी भी अस्पताल में ले जा पाएंगे.

प्रयागराज में महाकुंभ में आड़े नहीं आएगी बोली या भाषा

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ज्यादा दिक्कत आने पर प्रयागराज 6000 बेड हमने आरक्षित किए हैं. प्राइवेट अस्पतालों से भी MOU किया गया है. कुछ इमरजेंसी होती है, तो हम सरकारी मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से गंभीर परिस्थितियों में रोगी का इलाज कर सकेंगे. हेल्थ स्पेशल फीचर वाला ऐप बनाया गया है. टीम के साथ मिलकर ये पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया गया है. तमिल, तेलगु बंगाली किसी भी भाषा को बोलने वाला मरिज हो, हमारे डाक्टरों को दिए गए टैब और ऐप की मदद से उसकी भाषा समझ सकेंगे और बगैर किसी परेशानी के उनको जरुरी इलाज दे पाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां पर रहने के और खाने के परिवहन की सारी व्यवस्थाओं का उल्लेख है. वहीं, आपको बस मिलेगी ट्रेन मिलेगी आपको हवाई जहाज मिलेगा. सब कुछ आपको इंटरनेट पर उपलब्ध है. 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के भोजन के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परिषद के जो शिविर लगे हैं वहां पर भोजन उपलब्ध है. इसके अलावा स्वयं सेवी संस्थाएं भी हैं उन्होंने भी निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है.

महाकुंभ में पावन स्नान का अवसर खोने नहीं देना चाहिए

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आज गंगा का पानी आपको हल्का पीला सा दिखेगा. जमुना का पानी हल्के से काले रंग का है. कालिया नाग और कन्हैया की तस्वीर जमुना में है. मां सरस्वती का जल आपको श्वेत दिखेगा. यह अद्भुत नजारा केवल प्रयागराज के महाकुंभ में संगम तट पर ही नजर आएगा. सनातन धर्म को मानने वालों से मैं चरण छूकर के निवेदन करना चाहता हूं कि सभी लोग प्रयागराज पधारें और महाकुंभ के अवसर पर पुण्य प्राप्त करें. इसलिए प्रयागराज में आकर स्नान करें. महाकुंभ में पावन स्नान का अवसर खोने नहीं देना चाहिए.

देवी-देवता भी यहां आना चाहते हैं

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार के समय प्रयागराज के उस समय की इंफ्रास्ट्रक्चर की तुलना करें, तो हमने 4000 हेक्टेयर में पूरे मेला परिसर को आगे बढ़ाने का काम किया है, जो साल 2019 में केवल 32 हेक्टेयर था. डेढ़ लाख से ज्यादा टेंट लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में साधु महात्मा पधारेंगे. लोगों की सुविधा के लिए डेढ़ लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं. जिसमें कहीं कोई गंदगी कोई समस्या ना आए ऐसा पहली बार हुआ है कि इसके लिए सीवर लाइन डाला गया है. पेयजल के लिए हर कुटी, हर पंडाल, हर शिविर में शुद्ध पेयजल की पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया गया है. आप ऐसा अद्भुत विहंगम नजारा देखिए संगम नगरी का प्रयागराज के तट पर महाकुंभ के अद्भुत नजारे को मैं कह सकता हूं कि देवी देव देवता गंधर्व, जो पुरातन काल में हमारी परिकल्पना थी कि ईश्वर भी ऊपर से देख रहे. साथ ही देवी-देवता भी यहां आना चाहते हैं.

सुरक्षा को लेकर बोले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, सुरक्षा को लेकर प्रयागराज में आने से पहले कई लेवल की चेकिंग से गुजरना होगा. प्रतापगढ़ में प्रवेश से पहले ही आपकी पहली चैकिंग होगी. इसके बाद आपकी प्रयागराज की सीमा में घुसने के बाद चैकिंग होगी. इसके बाद जब मेला परिसर में प्रवेश लेंगे, तो वाहन की चेकिंग होगी. सुरक्षा के लिए हमने सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र को लैस किया है. जितने भी सामाजिक और अराजक तत्व हैं अपराधी है, उनकी फोटो हमने सर्वर पर लोड किया है. जैसे ही वह कैमरे में कहीं दिखेंगे हमें संदेश आ जाएगा और कोई गड़बड़ी करने वाले को हम फौरन पकड़ेंगे. इसके बाद उसे कड़ी सजा दी जाएगी. एटीएस के कमांडो हमारे यूपी पुलिस, पीएसी की फोर्स सतर्कता के साथ काम कर रही है. ये विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है, इसके ग्राउंड मैनेजमेंट पर दुनिया भर में स्टडीज हो रही है. पूरी दुनिया के मीडिया की निगाहें इस पर है.

HMPV वायरस को लेकर बोले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, सनातन संस्कृति में इस बार का महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है. ये अमृतकाल का महाकुंभ है. सभी नर-नारी, गंधर्व, कन्या सारे लोग देवी- देवता यहां आना चाहते हैं. आप महाकुंभ परिसर में देखेंगे, तो आपको अलग ऊर्जा महसूस होगी. हमने प्रयागराज की आध्यात्मिक विरासत और प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने का काम किया है. बहुत सारे लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. HMPV वायरस के खतरे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत सरकार ने इसकी समीक्षा की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका गंभीरता से अध्ययन कराया है. ये साधारण जुकाम जैसी बीमारी है. इसके अलावा हमारे पास सभी स्वास्थ सुविधाएं हैं. जो लोग महाकुंभ में आना चाहते हैं सभी का स्वागत है. कहीं कोई दिक्कत हो, तो हमारे पूछताछ केंद्र पर संपर्क करें. हमने सोशल मीडिया पर भी वेबसाइट की जानकारी देने का काम किया है. टेलीफोन हेल्पलाइन से भी हम मदद कर रहे है.

2017 से पहले उत्तर प्रदेश का था ये हाल

स्वास्थ विभाग में काम को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे. पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी है. लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के निर्देश दिए हैं. हमने जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया है. आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं उत्तर प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. 30 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और 35 मेडिकल कॉलेज सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ये प्रसन्नता का विषय है कि इस वर्ष 17 नए मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज हो इस दिशा में तेजी के काम चल रहा है. मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी खुले हैं.

मेगा कॉन्क्लेव के अंत में बोले उपमुख्यमंत्री

मेगा कॉन्क्लेव के अंत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ को लेकर कहा कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जिसमें 40 करोड़ लोग एक तट पर इकट्ठा हों, स्नान करें और सकुशल वापस चले जाएं. यह अद्भुत नजारा सिर्फ भारत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तक पर संपन्न होने जा रहा है.

Latest News

‘संभल संदेश देता है कि अब संभलने का समय आ गया है’, प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव से स्वामी चिदानंद सरस्वती का संदेश

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’...

More Articles Like This