Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: 22 जनवरी 2024 का वो ऐतिहासिक दिन जब अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 11 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर अयोध्या नगरी में ऐसे जश्न मनाए जा रहे, मानों त्रेता युग लौट आया है. अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक भव्य और दिव्य समारोह आयोजित होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेगे और रामलला का अभिषेक करेंगे.
सीएम योगी ने शेयर की भगवान राम की तस्वीर
भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने भगवान राम की बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में सीएम रामलला की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने लिखा- ‘हम चाकर रघुवीर के…जय श्री राम!’ जिसका अर्थ है कि हम सिर्फ भगवान श्रीराम के सेवक हैं. बता दें कि इस खास अवसर पर सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे.
हम चाकर रघुवीर के…
जय श्री राम! pic.twitter.com/CwJDEbYJhk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
देश भर के संतों और भक्तों को भेजा गया है निमंत्रण
बता दें कि राम मंदिर के ट्रस्ट ने पहले ही देश भर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेज दिया है, जिसमें आम लोगों को भी बुलाया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस भव्य समारोह में करीब 110 आमंत्रित VIP भी शामिल होंगे. अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. उन्हें अंगद टीला में तीनों दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.”
#WATCH अयोध्या (यूपी): राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ समारोह पर भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे। pic.twitter.com/bJV8OpEeDx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2025
यहां जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):
- शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र
- 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
- राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ
मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:
- राग सेवा
- बधाई गान
यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:
- संगीतमय मानस पाठ
अंगद टीला:
- राम कथा
- मानस प्रवचन
- सांस्कृतिक कार्यक्रम
- भगवान का प्रसाद वितरण