‘डोनाल्ड ट्रंप का फोन हैक’, अमेरिका ने चीन पर लगाए ये आरोप, परमाणु हमले की साजिश का भी किया जिक्र

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Phone Hacked Allegation: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही उनके एक पूर्व सहयोगी ने बताया कि चीन ने उनका फोन हैक किया है. दरअसल, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान साल 2017 से 2018 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे एचआर मैकमास्टर ने बुधवार को न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में कहा कि चीन ने ‘असाधारण’ मात्रा में डेटा चुराया है. साथ ही वो अमेरिका के खिलाफ परमाणु क्षमता हासिल करने की तैयारी कर रहा है.

पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने चीन पर लगाये आरोप

ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका को चीन के ‘बड़े पैमाने पर साइबर घुसपैठ’ के लिए ‘बहुत बड़ी लागत’ लगानी चाहिए. वो छह महीने तक राष्ट्रपति ट्रंप के फोन और उनके आसपास के सभी लोगों को सुनते हैं, है ना? उन्होंने असाधारण मात्रा में डेटा चुराया है जो हमें हमारे दूरसंचार नेटवर्क पर मिला.” उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि चीन यही कर रहा है और आप सोच सकते हैं कि मैं पागल हूं जो ऐसा कह रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चीन अमेरिका के खिलाफ परमाणु हमला के लिए आधार तैयार कर रहा है.

चीन ने आरोपों से किया इंकार

पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने ये भी दावा किया है कि नव-निर्वाचित राष्‍ट्रपति ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से दो सप्ताह पहले और चीन की ओर से अपने परमाणु भंडार के विस्तार और कथित तौर पर बीजिंग से जुड़े साइबर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच किया है. वहीं, चीन ने हालिया आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण अटकलों’ के रूप में खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका ने तथाकथित चीनी हैकिंग खतरों के बारे में सभी प्रकार की गलत सूचना फैलाई है.

ये भी पढ़ें:-क्या जेल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? पहली बार किसी राष्ट्रपति को कोर्ट ने दिया दोषी करार, जानें पूरा मामला

Latest News

भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि, स्वदेशी रूप से 1200 हॉर्स पावर का हाइड्रोजन रेल इंजन किया विकसित

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने वीरवार (9 जनवरी) को घोषणा की कि भारतीय रेलवे (Indian Railways)...

More Articles Like This