JP Nadda ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप- कहा- ‘AAP ने शराबबंदी नीति में जानबूझकर की चूक…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा, शराबबंदी नीति में जानबूझकर चूक की, जिससे राज्य के राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जेपी नड्डा ने कहा, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर होकर कुशासन की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार का ‘आपदा का लूट का मॉडल’ अब पूरी तरह से उजागर हो चुका है, खासकर शराब नीति से संबंधित मामलों में.

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त. आपदा का लूट का मॉडल पूरी तरह से सामने आया और वह भी शराब जैसी चीज पर. बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा और उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा. ‘शराबबंदी’ पर सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोली.” उन्होंने आगे कहा, नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर चूक की गई, जिसकी वजह से राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा.

Latest News

South Korea: जेजू विमान हादसे पर बड़ा खुलासा, ब्लैक बॉक्स से आखिरी 4 मिनट की रिकॉर्डिंग गायब

South Korea: दक्षिण कोरिया में पिछले महीने हुए जेजू प्‍लेन क्रैश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 29 दिसंबर...

More Articles Like This