Pakistan: बलूचिस्तान में हमलों को दौरान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आतंकवादियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन शहर में एक ट्रक पर इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया. इस हमले में चार नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को बलूचिस्तान में स्थित एक सैन्य बल फ्रंटियर कोर के कर्मियों को निशाना बनाते हुए किया गया था. हालांकि, किसी भी जवान को चोट नहीं पहुंची. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगाया गया था. जैसे ही ट्रक वहां से गुजरा इससे हमला किया गया.
साजिशों को करेंगे नाकाम: तारिक
बलूचिस्तान पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राबिया तारिक ने इस हमले की पुष्टि की. वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और शांति के खिलाफ सभी साजिशों को नाकाम करने का काम करेगी.
पिछले तीन दिनों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा किए गए हमलों में तीव्र वृद्धि देखी गई है. कुछ दिन पहले एक हमलावर ने कराची से बेहान क्षेत्र जा रहे फ्रंटियर कोर के कर्मियों को ले जा रहे बस पर बम से हमला किया था, जिसमें 6 लोग मारे गए थे. बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
वहीं, गुरुवार रात बंदूकधारियों ने खरान और कालात क्षेत्रों में एक मंत्री और एक डिप्टी कमिश्नर के घरों पर हमला किया था. इसके अलावा, उसी दिन मस्तुंग में एक चेकपोस्ट पर भी हमलावरों ने हमला किया था और पास में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की मशीनरी और उपकरणों को आग लगा दी थी. पाकिस्तान में 2024 में अब तक सुरक्षा बलों के 685 सदस्यों की मौत हो चुकी है, और कुल 444 आतंकवादी हमले हुए हैं.