डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे S Jaishankar, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump oath ceremony: 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. वहीं, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने भारत सरकार को निमंत्रण भेजा है. इस समारोह में एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने आज रविवार को दी है. जानकारी के मुताबिक एस जयशंकर इस दौरान ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं.

विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने ट्विट कर लिखा, “ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.”

मंत्रालय ने आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान डॉ. एस जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ

बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इस समारोह में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शामिल हो सकते हैं.

20 जनवरी को अमेरिका में रहेगा राष्ट्रीय अवकाश

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है. इस दिन यूएस में राष्ट्रीय अवकाश रहता है. बता दें कि 1997 से बाद ये पहली बार है जब सपथ ग्रहण इस तिथी के साथ होगा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के नेतृत्व में जो बदलाव हुए, वह दिखावे तक सीमित नहीं: जॉन्टी रोड्स

Latest News

हर फैसले की एक ही कसौटी विकसित भारत… डेवलप इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग में बोले पीएम मोदी

Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित डेवलप इंडिया यंग लीडर्स...

More Articles Like This