World Athletics ने की Neeraj Chopra की तारीफ, वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का भी किया समर्थन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World athletics: विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की तारीफ की है. साथ ही उनके मदद से भारत में आयोजित होने वाली वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता का समर्थन किया है. विश्‍व एथलेटिक्स के अध्यक्ष ने कहा कि मई में आयोजित किया जाने वाला यह टूर्नामेंट भारत की स्वर्ण स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की क्षमता को प्रदर्शित करने में मदद करेगा.

सेबेस्टियन ने भारतीय फैंस को लेकर दिया बयान

सेबेस्टियन ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स इस नए टूर्नामेंट का समर्थन करके खुश है, क्योंकि इससे दुनिया को भारत की स्वर्ण स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन करने की क्षमता का भी पता चलेगा. साथ ही इससे भारत के खेल प्रेमी अपने नायकों को घरेलू सरजमीं पर देख सकेंगे. बता दें कि विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त महाद्वीपीय टूर की भाला फेंक प्रतियोगिता में शीर्ष स्टारों में नीरज चोपड़ा भी शामिल होंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन स्थन तय नहीं

हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए आयोजन के स्‍थल को निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन इसमें दुनिया के कुछ शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंक खिलाड़ी पहली बार भारतीय धरती पर प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई देंगे.

नीरज का शीर्ष टूर्नामेंट आयोजित करने का सपना

दरअसल, नीरज ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता को देश में लाने में अहम भूमिका निभाई है.  इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित करना मेरा सपना रहा है, जो जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और एएफआई की मदद से साकार हो रहा है.

ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे साथ एथलीट और भारत के खेल प्रेमी ऐसा अनुभव देंगे जिसके बारे में लंबे समय तक बात की जाएगी. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम इसे कितना बड़ा बना सकते हैं.’

टूर कैलेंडर में टूर्नामेंट का जिक्र नहीं

बता दें कि आमंत्रण टूर्नामेंट का अभी विश्व एथलेटिक्स के महाद्वीपीय टूर कैलेंडर में जिक्र नहीं किया गया है लेकिन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के समर्थन का मतलब है कि इसे कुछ दिनों में शामिल कर लि‍या जाएगा. वहीं, दोहा में 16 मई को डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा होगी.

इसे भी पढें:-डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे S Jaishankar, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Latest News

Jammu में नियंत्रण रेखा के पास सेना का तलाशी अभियान जारी, आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की मिली थी सूचना

Indian Army: जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली...

More Articles Like This