विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: PM Modi ने भारत मंडपम में आयोजित प्रदर्शनी का किया दौरा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया. यह प्रदर्शनी स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 के तहत आयोजित की गई है. प्रदर्शनी के दौरान, देश भर से आए युवा नेताओं ने पीएम मोदी के सामने अपने अभिनव (इनोवेटिव) योगदान और विचारों को पेश किया.
साथ ही बताया कि किस प्रकार उनके प्रयास विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप हैं. प्रदर्शनी में डिजिटल प्रौद्योगिकी, वर्चुअल इनोवेशन और सतत विकास लक्ष्यों (SDG) में प्रगति को प्रमुखता से दिखाया गया, जो एक मजबूत, स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाने का सामूहिक उद्देश्य प्रदर्शित करता है. इस कार्यक्रम में भारत की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण दस विषयों पर युवा इनोवेटर्स द्वारा प्रस्तुति दी जाएंगी.
इन प्रस्तुतियों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जो देश की चुनौतियों के लिए नए समाधानों को दर्शाते हैं. बाद में, पीएम मोदी देश भर के 3,000 युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और एक संबोधन देंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं से उनकी मुलाकात होगी, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के प्रति काफी जुनून है. बयान में कहा गया है कि आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है. यह बिना किसी राजनीतिक संबद्धता वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के विचारों को वास्तविकता के धरातल पर उतारने के संबंध में हैं.

–आईएएनएस
Latest News

हर फैसले की एक ही कसौटी विकसित भारत… डेवलप इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग में बोले पीएम मोदी

Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित डेवलप इंडिया यंग लीडर्स...

More Articles Like This