MP News: मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के मौके पर आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा, स्वामी विवेकानंद जी के भारतीय संस्कृति पर गर्व करने के विचार हम सभी के लिए आज भ्ज्ञी प्रासंगिक हैं.
हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा भारत- डॉ. मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की युवा शक्ति अपने सामर्थ्य और बौद्धिक क्षमता के साथ विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनेगी. सीएम यादव ने कहा, भारत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और हमारी सरकार हर साल सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है. आज मध्यप्रदेश सरकार ‘युवा शक्ति मिशन’ लॉन्च कर रही है, जिससे हम प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लेते हैं.
स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को किया प्रेरित
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश का युवा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हो और शिक्षित बने. सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, हमारा लक्ष्य 2028 तक मध्यप्रदेश के 70% से ज्यादा युवा स्वरोजगार हासिल करें. प्रदेश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और आज ही हम लाडली बहना योजना के तहत राशि वितरण कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए उनहोंने कहा, स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को प्रेरित किया. उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए जागरूक किया। उनका योगदान न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अमूल्य है.