अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA पढ़ सकती है आपके मैसेज, WhatsApp को लेकर मार्क जुकरबर्ग का चौंकाने वाला खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. जुकरर्बग ने कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां जैसे– CIA, यदि‍ चाहे तो वो आपके WhatsApp मैसेजों तक पहुंच सकती हैं. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, क्‍योंकि WhatsApp खुद दावा करता है कि वह आपके संदेश नहीं पढ़ सकता.

खतरे में है आपकी गोपनीयता?

दरअसल, WhatsApp मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, इसका मतलब इन संदेशों को सिर्फ भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही पढ़ सकता है, लेकिन जुकरबर्ग ने दावा किया है कि यदि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इसकी जरूरत महसूस होती है, तो वे इन संदेशों तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में सवाल ये है कि यदि सरकारें और खुफिया एजेंसियां आपके व्यक्तिगत संदेशों तक पहुंच सकती हैं, तो आपकी गोपनीयता कितनी सुरक्षित है?

कंटेंट मॉडरेशन और राजनीतिक सेंसरशिप

पॉडकास्‍ट के दौरान जुकरबर्ग ने और भीकई महत्‍वपूर्ण बातों को साझा किया. उन्‍होंने कहा कि जब महामारी के दौरान गलत जानकारी फैल रही थी, तो अमेरिकी सरकार ने मेटा पर दबाव डाला था कि वह ऐसी जानकारी को रोके. साथ ही राजनीतिक कंटेंट को लेकर भी मेटा को दबाव का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि इस परिस्थितियों के बीच मेटा को सही और गलत जानकारी के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होता है.

हमारी स्वतंत्रता पर लग सकता है अंकुश?

जुकरबर्ग ने कहा कि उन्‍हें कभी कभी चुनावों के दौरान चुनावी भाषण देने के दबावों का सामना करना पड़ता है. इसका मतलब यही है कि यह कंपनियां और सरकारें एक-दूसरे के बीच झूझती रहती हैं, जिससे कई बार हमारी स्वतंत्रता पर असर पड़ता है. जुकरर्बग के इन खुलासों के बाद अब सवाल ये है कि क्या हमें अपनी डिजिटल गोपनीयता के अधिकारों को लेकर और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

वहीं, इस चर्चा से यह भी जाहिर होता है कि सरकारें और तकनीकी कंपनियां हमारी ऑनलाइन बातचीत पर कितना नियंत्रण रख सकती हैं. ऐसे में अब हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को लेकर कितने जागरूक हैं और क्या कदम उठाते हैं.

इसे भी पढें:-Yuva Diwas 2025: शिखा शर्मा ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली, सीएम मोहन यादव ने दिया World Record का खिताब

Latest News

हर फैसले की एक ही कसौटी विकसित भारत… डेवलप इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग में बोले पीएम मोदी

Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित डेवलप इंडिया यंग लीडर्स...

More Articles Like This