Maha Kumbh 2025 Live: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Kumbh 2025 Live Updates: कल 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज मंगलवार को ‘शाही स्नान’ शुरू हो चुका है, जिसे सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. इस अमृत स्नान में अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

स्नान करनेवालों की संख्या 1 करोड़ के पार

आज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान हो रहा है. इस खास मौके पर भारी तादाद में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. सुबह 8.30 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा- “यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई!”

रेड अलर्ट पर सभी अधिकारी- DGP

मकर संक्रांति पर महाकुंभ का महास्नान जारी है. इस बीच यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं. हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.”

DGP ने आगे कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है. अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है. ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 Snan: मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान शुरू, अखाड़ों के संत संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी

Latest News

महा कुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम, महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस उन्नत तकनीक की सहायता से लाखों...

More Articles Like This