Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान के साथ-साथ दान का विशेष महत्व है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.”
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाई. सीएम योगी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, “मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है. सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं. आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है. देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है. कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.”
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है। सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते… https://t.co/bzFjymN38y pic.twitter.com/9KOPiFnWmR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है. देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”
समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
प्रकृति और संस्कृति के समन्वय का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में उन्नति और असंख्य खुशियाँ लेकर आए। pic.twitter.com/q3n1Vsy5yf
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2024
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 Live: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में अब तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने दी…