North Korea: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक बार फिर से कोरियाई प्रायद्वीप में खलबली मचा दी है. साल 2025 के शुरू हुए अभी कुछ ही दिन ही हुए हैं और उत्तर कोरिया ने दूसरी बार पूर्वी समुद्र की ओर कई मिसाइलों का परीक्षण कर दिया है. उत्तर कोरिया द्वारा किए गए इस परीक्षण की जानकारी पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा दी है.
दक्षिण कोरियाई सेना के अधिकारी के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं. वहीं, इससे पहले साल 2025 के पहले के दिन ही उत्तर कोरिया ने अपने एक मिसाइल का परीक्षण किया था.