Houthi rebels missile attack:यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा मध्य इजरायल को एक मिसाइल से निशाना बनाने का प्रयास किया गया. इस मिसाइल हमले के कारण इलाके में सायरन बजने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए और वो बम शेल्टरों की तरफ भागते लगे. हूतियों द्वारा किए गए इस हमले के बारे में इजरायली सेना ने जानकारी दी है.
सेना ने बताया कि ‘यमन से लॉन्च की गई मिसाइल को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए थे.’ वहीं, कुछ देर बाद सेना ने कहा कि ‘मिसाइल को संभवतः नष्ट कर दिया गया था.’ इजरायली इमरजेंसी सर्विस मगेन डेविड एडोम ने बताया कि मिसाइल या उसके गिरते मलबे से किसी को कोई चोट नहीं आई, हालांकि शेल्टर की ओर भागने के दौरान जरूर कुछ लोग घायल हो गए.
हूती विद्रोहियों ने नहीं की हमले की पुष्टि
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार की देर रात को भी हूती विद्रोहियों ने मिसाइली हमले करने की कोशिश की थी, लेकिन इजरायली सेना ने उसे अपने क्षेत्र में घुसने से पहले ही नष्ट कर दिया था. वहीं, इस ताजें मामलें को लेकर हूती विद्रोहियों क ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. वहीं, इजरायल ने हूती विद्रोहियों के हमलों का लगातार जवाब दिया है और कहा है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे.
‘सना पर कब्जा जमाए हुए हैं हूती विद्रोही’
दरअसल, हूती विद्रोही साल 2014 से ही यमन की राजधानी साना पर कब्जा जमाए हुए हैं. ऐसे में वो बीते कुछ महीने से लगातार इजरायल के खिलाफ लगातार हमले किए हैं, हालांकि उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. जानकारों के मुताबिक, हूती विद्रोही इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहें है, इसीलिए हूती विद्रोहियों ने हाल के समय में इजरायल पर सीधे हमले किए हैं और लगभग 100 कमर्शियल जहाजों को भी अपना निशाना बनाया है.