Delhi Assembly Election 2025: ‘साड़ी, कंबल, सोने की चेन…’, CM आतिशी पर दर्ज एफआईआर को लेकर भड़के अरविंद केजरिवाल, BJP पर लगाए ये आरोप

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चेन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है.”

पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही आम आदमी पार्टी

केजरीवाल ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है. भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.”

बीजेपी और कांग्रेस की है सांठगांठ- अरविंद केजरीवाल

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता अमित मालवीय की ओर से एक्स पर की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा वालों से आ रहा है. भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है. शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा.

पांच फरवरी को होगा मतदान

बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी, 2025 होगा. नतीजे फरवरी को घोषित होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नई सरकार चुनेंगे.

–आईएएनएस

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

आज, 20 जनवरी को आरोग्य भवन बरियातु स्थित वनबन्धु परिसर में एकल अभियान संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता/दक्षिण झारखंड...

More Articles Like This