Britain: दाने दाने की मोहताज हुई ब्रिटेन की जनता! महंगाई से हाल बेहाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain: ब्रिटेन में फिलहाल सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई बना हुआ है. देश में बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्ग के लोगों का हाल बेहाल है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करने के लिए भी सोच रहे हैं. ब्रिटेन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में बढ़ रही महंगाई ने देश के गरीब और मध्‍यम वर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है.

मुश्किलों का सामना कर रहे मध्‍यम वर्ग के लोग

रेज़ोल्यूशन फाउंडेशन की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार यूके में निम्‍न मध्‍यम आय वाले परिवार पश्चिमी यूरोप के लोगों के तुलना में बहुत गरीब हैं. इसका मुख्‍य कारण घरों की महंगी कीमतें हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में महंगाई OECD देशों के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है और ब्रिटेन में घरों की कीमत इन देशों से 44 प्रतिशत ज्यादा हैं. जिसकी वजह से मध्‍यम वर्गीय परिवारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एक वक्‍त का खाना छोड़ रहे कर्मचारी

ट्रेड्स यूनियन कांग्रेस (TUC) द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आया कि छह में से एक कर्मचारी नियमित रूप से अपना गुजारा चलाने के लिए एक वक्त का खाना छोड़ रहा है. 2,544 लोगों पर किए गए सर्वे में पता चला कि कर्मचारी अपनी आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए पिछले तीन महीनों से प्रतिदिन, कुछ दिन या हफ्ते में एक वक्त का खाना छोड़ रहे हैं.

कर्ज में डूब रहे लोग

सर्वे में शामिल 20 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे अपने महीने के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है. 10 प्रतिशत ने माना कि हर महीने वह कर्ज में डूब रहे हैं. लगभग एक चौथाई कर्मचारियों ने खाने पर होने वाले खर्च में भी कटौती की है और 31 प्रतिशत ने कहा कि बिल कम करने के लिए वह घरों में हीटिंग चालू करने से बच रहे हैं.

रिपोर्ट में बताया गया था कि ब्रिटेन में खाने की कीमतें ओईसीडी औसत से 12 प्रतिशत कम हैं, लेकिन घरों की मंहगाई ने गरीब परिवारों के लिए इस फायदों को भी खत्म कर दिया है. जर्मनी और नीदरलैंड के परिवारों के मुकाबले, ब्रिटेन के परिवारों की स्थिति खराब है.

पैसे बचा पाना मुश्किल

इससे मालूम होता है कि ब्रिटेन के परिवार बढ़ती जीवन-यापन लागत की वजह से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी कमाई का ज्‍यादातर हिस्‍सा घरों पर खर्च हो रही है, जिससे बचत या अन्य खर्चों के लिए पैसे बचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है.

‘मेक वर्क पे’ पॉलिसी को लागू करना जरूरी

टीयूसी नेता पॉल नोवाक ने कहा कि ये रिपोर्ट बताते हैं कि ‘मेक वर्क पे’ पॉलिसी को लागू करने की आवश्‍यकता क्यों है. इस पॉलिसी का उद्देश्‍य मजदूरों के अधिकारों में सुधार करना, शून्य-घंटे के अनुबंधों पर रोक लगाना और जीवन-यापन की लागत को देखते हुए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना है. नोवाक ने जोर देते हुए कहा कि मजदूरों को एक बेहतर जिंदगी जीने का अधिकार है. सरकार को उनका जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए वेतन बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Harsha Richhariya: ‘जो भी कर रही हूं उसमें बहुत खुश हूं…’, महाकुंभ में आई सबसे सुंदर साध्वी ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

 

Latest News

Sensex Opening Bell: बुधवार को कैसे खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स–निफटी का हाल

Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की....

More Articles Like This