आज, 14 जनवरी को विकास भारती अपनी 42 वर्षो की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे प्रात:कालीन समस्त आश्रमों के बच्चों व नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, तत्पश्चात् दूर दराज पहाड़ो से आये हुए जनजातिय समाज के लोंगो के साथ मकर संक्रांति का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया.
आज विकास भारती अपनी 42वर्षो की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे प्रात:कालीन समस्त आश्रमों के बच्चों व नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. pic.twitter.com/Uq9y5QlgXz
— Ashok Bhagat (@AshokBhagat_) January 14, 2025