क्या है पिंक लिक्विड? जिससे बुझाई जा रही है Los Angeles की आग, यहां जानिए

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग कम होने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका सरकार लगातार इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

आग को बुझान के लिए अमेरिकी वायु सेना पानी के साथ-साथ पिंक लिक्विड का भी इस्तेमाल कर रही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर पिंक लिक्विड क्या होता है और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है. आइए जानते हैं...

आग से निपटने के लिए अमेरिकी वायु सेना गुलाबी रंग यानी पिंक लिक्विड का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसे ‘फॉस-चेक’ भी कहा जाता है. ये अमोनियम फॉस्फेट से बना होता है, लंबे समय तक असरदार रहता है.

फॉस-चेक में पिंक कलर इसलिए मिलाया जाता है कि, ताकि फायरफाइटर्स इसे आसानी से देख सकें.

पिंक लिक्विड का छिड़काव रिटार्डेंट आग के रास्ते में किया जाता है. पिंक लिक्विड पानी, साल्ट्स (केमिकल) और उर्वरकों का मिश्रण है.

इसमें मूल रूप से अमोनियम फॉस्फेट मिला हुआ होता है. जिससे ये पेड़-पौधों पर एक लेयर बना देता है.

ये लेयर ऑक्सीजन की सप्लाई रोककर आग को फैलने से रोकता है.