दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे ये नेता, जानिए नंबर 1 पर कौन

5 फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी औक कांग्रेस समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

इस बीच कुछ नेताओं को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है. दिल्ली के मतदाता नेताओं की संपत्ति और उनके बारे में जानकारी के लिए गूगल और यूट्यूब को खंगाल रहे हैं.

दिल्ली चुनाव को लेकर लोग गूगल और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सर्च कर रहे हैं.  

वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी दूसरे स्थान पर हैं.  आतिशी के खिलाफ कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

गूगल पर आतिशी ने बिधूड़ी को पछाड़ दिया है. हालांकि, यूट्यूब पर बिधूड़ी उनसे आगे निकल गए.

प्रवेश सिंह वर्मा को भी लोग गूगल पर खूब सर्च कर रहे हैं. वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

आतिशी के मुकाबले मैदान में उतरीं कांग्रेस की अलका लांबा के बारे में भी लोग गूगल कर रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित का नंबर आता है.

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, राहुल गांधी और केजरीवाल गूगल और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं. इन दोनों नेताओं के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है.